सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lalitpur News ›   Preparations for Census 2027 begin, 2878 enumerators will conduct online counting in the district.

Lalitpur News: जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, जिले में 2878 प्रगणक करेंगे ऑनलाइन गणना

Jhansi Bureau झांसी ब्यूरो
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
Preparations for Census 2027 begin, 2878 enumerators will conduct online counting in the district.
विज्ञापन
सीएमएम पोर्टल पर 34 बिंदुओं पर दर्ज होंगी जानकारियां, डीएम ने गठित की जिला स्तरीय समिति
Trending Videos


संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जनगणना 2027 को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी ने जनगणना कार्य के सुचारु संचालन के लिए जिला स्तरीय जनगणना समिति का गठन कर दिया है। समिति में जनपद, परगना एवं तहसील स्तर पर जनगणना कार्य के लिए 15 अधिकारियों को नामित किया गया है।
जनगणना निदेशालय के प्रतिनिधि प्रत्यूश यादव ने जिला स्तरीय जनगणना समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 के बाद अगली जनगणना वर्ष 2027 में प्रस्तावित है, जिसे फरवरी 2027 तक पूर्ण किया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि जनगणना कार्य दो चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण में मई से जून 2026 तक प्रगणकों द्वारा हाउस लिस्टिंग का कार्य किया जाएगा। दूसरे चरण में फरवरी 2027 तक सूचीबद्ध आवासों की जनगणना कराई जाएगी। इस बार जनगणना पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से सीएमएम पोर्टल पर की जाएगी, जिसमें 34 बिंदुओं पर सूचनाएं दर्ज की जाएंगी।
जनगणना कार्य के लिए जिले में कुल 2878 प्रगणक, 488 सुपरवाइजर, 42 फील्ड ट्रेनर एवं 2 मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए जाएंगे। मास्टर ट्रेनरों को लखनऊ में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो जनपद स्तर पर फील्ड ट्रेनरों को प्रशिक्षित करेंगे। फील्ड ट्रेनर आगे सुपरवाइजरों एवं प्रगणकों को प्रशिक्षण देंगे। इन कार्मिकों की नियुक्ति जनवरी से फरवरी 2026 तक तथा प्रशिक्षण मार्च से अप्रैल 2026 के बीच कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जनगणना के लिए जनपद में ग्राम रजिस्टर, नगर रजिस्टर एवं मलिन बस्तियों का डाटा पहले ही तैयार किया जा चुका है। साथ ही जनपद का जनगणना मानचित्र भी तैयार कर लिया गया है। इसके अनुसार तहसील सदर में 198 ग्राम, महरौनी में 145, तालबेहट में 168, पाली में 106 तथा मड़ावरा में 133 ग्राम शामिल हैं। जनगणना के लिए प्रत्येक ग्राम एवं वार्ड को ब्लॉक में विभाजित किया गया है, जिनकी कुल संख्या 2618 है। प्रत्येक ब्लॉक में अधिकतम 800 की आबादी को शामिल कर गणना की जाएगी। मलिन बस्तियों की जनगणना अलग से कराई जाएगी। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अर्पित जैन सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed