{"_id":"67142b3d89cfb2b3a80dcd54","slug":"purchasing-of-puja-material-continued-in-the-market-throughout-the-day-on-saturday-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-122758-2024-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शनिवार को दिनभर बाजार में होती रही पूजा सामग्री की खरीदारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शनिवार को दिनभर बाजार में होती रही पूजा सामग्री की खरीदारी
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखेंगी। शनिवार को बाजार में खासी भीड़ नजर आई। साड़ियों, चूड़ियों व सराफा की दुकानों पर महिलाओं ने अपनी पसंद की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।
करवाचौथ व्रत को लेकर एक सप्ताह से बाजार में खूब चहल-पहल है। महिलाओं ने दुकानों पर फैंसी, हैंडवर्क, नेट, सिफॉन व प्रिंटेड साड़ियां खरीदीं। चंदेरी साड़ी महंगी होने से कम खरीदी गई। वहीं, सराफा बाजार में महिलाओं ने बजट के हिसाब से खरीदारी की। चूड़ी बाजार में दिनभर बिक्री हुई। सावरकर चौक, आजाद चौक, कटरा बाजार, चूड़ी मार्केट, सराफा बाजार में भी फुटपाथी दुकानदारों के यहां कतार लगी रही।
80 से 100 रुपये तक में बिका पूजा का सामान: बाजार में पूजा का सामान 80 से लेकर 100 रुपये तक में बिका। एक करवा, छोटे-बड़े दो दीपक, उरई की सींक, चलनी, मां लक्ष्मी जी का कैलेंडर व करवा चौथ व्रत रखने की पोथी की खरीदारी हुई। घंटाघर परिसर में पूरे दिन भीड़ लगी रही।
8:18 बजे चंद्रमा का उदय: ज्योतिषविद रजनी दीक्षित के अनुसार, रविवार को पर्व पर रात्रि में करीब 8:18 बजे चंद्रमा उदय होगा। कृतिका नक्षत्र दोपहर 12:50 बजे तक, इसके पश्चात रोहिणी नक्षत्र रहेगा। रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का होना बहुत शुभ होता है। करवा चौथ पर्व पर पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

Trending Videos
ललितपुर। सुहागिन महिलाएं आज करवा चौथ का व्रत रखेंगी। शनिवार को बाजार में खासी भीड़ नजर आई। साड़ियों, चूड़ियों व सराफा की दुकानों पर महिलाओं ने अपनी पसंद की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की।
करवाचौथ व्रत को लेकर एक सप्ताह से बाजार में खूब चहल-पहल है। महिलाओं ने दुकानों पर फैंसी, हैंडवर्क, नेट, सिफॉन व प्रिंटेड साड़ियां खरीदीं। चंदेरी साड़ी महंगी होने से कम खरीदी गई। वहीं, सराफा बाजार में महिलाओं ने बजट के हिसाब से खरीदारी की। चूड़ी बाजार में दिनभर बिक्री हुई। सावरकर चौक, आजाद चौक, कटरा बाजार, चूड़ी मार्केट, सराफा बाजार में भी फुटपाथी दुकानदारों के यहां कतार लगी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
80 से 100 रुपये तक में बिका पूजा का सामान: बाजार में पूजा का सामान 80 से लेकर 100 रुपये तक में बिका। एक करवा, छोटे-बड़े दो दीपक, उरई की सींक, चलनी, मां लक्ष्मी जी का कैलेंडर व करवा चौथ व्रत रखने की पोथी की खरीदारी हुई। घंटाघर परिसर में पूरे दिन भीड़ लगी रही।
8:18 बजे चंद्रमा का उदय: ज्योतिषविद रजनी दीक्षित के अनुसार, रविवार को पर्व पर रात्रि में करीब 8:18 बजे चंद्रमा उदय होगा। कृतिका नक्षत्र दोपहर 12:50 बजे तक, इसके पश्चात रोहिणी नक्षत्र रहेगा। रोहिणी नक्षत्र में चंद्रमा का होना बहुत शुभ होता है। करवा चौथ पर्व पर पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।