{"_id":"6855a80c7ef3ace16406befc","slug":"salary-will-be-stopped-if-e-office-is-not-started-by-30th-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-137549-2025-06-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: 30 तक ई-ऑफिस प्रारंभ न करने पर रुकेगा वेतन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: 30 तक ई-ऑफिस प्रारंभ न करने पर रुकेगा वेतन
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। कागज का कम से कम प्रयोग करने के लिए शासन ने डिजिटल प्लेटफार्म ई-ऑफिस प्रारंभ किया है। लेकिन, अब भी कई विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी आईडी नहीं बनवाई है। जिलाधिकारी ने ऐसे सभी विभागाध्यक्षों को 30 जून तक का समय दिया है। अगर वह ई-आफिस प्रारंभ नहीं करते हैं, तो उनका जून का वेतन रोक दिया जाएगा।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कलक्ट्रेट सहित कई विभागों में ई-ऑफिस प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी अधिकांश पत्रावली ई-ऑफिस के माध्यम से साइन कर रहे हैं। लेकिन, कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें यह सुविधा शुरू नहीं हुई है। जनपद में 129 कार्यालय हैं, जिनमें से सिर्फ 49 कार्यालयों में ही ई-ऑफिस का संचालन हो रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
कागजों का कम से कम प्रयोग करने के लिए ई-ऑफिस प्रारंभ किया गया है। सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी को 30 जून तक अपने कार्यालय को इस प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर उनका जून का वेतन रोक दिया जाएगा।
अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी

Trending Videos
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि कलक्ट्रेट सहित कई विभागों में ई-ऑफिस प्रारंभ हो गया है। जिलाधिकारी अधिकांश पत्रावली ई-ऑफिस के माध्यम से साइन कर रहे हैं। लेकिन, कई विभाग ऐसे हैं, जिनमें यह सुविधा शुरू नहीं हुई है। जनपद में 129 कार्यालय हैं, जिनमें से सिर्फ 49 कार्यालयों में ही ई-ऑफिस का संचालन हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कागजों का कम से कम प्रयोग करने के लिए ई-ऑफिस प्रारंभ किया गया है। सभी विभागाध्यक्ष व कार्यालय प्रभारी को 30 जून तक अपने कार्यालय को इस प्रणाली से जुड़ने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर उनका जून का वेतन रोक दिया जाएगा।
अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी