{"_id":"696d3d3e1dc19d04dc08a823","slug":"shatabdi-reached-lalitpur-station-with-a-delay-of-three-and-a-quarter-hours-and-vande-bharat-with-a-delay-of-two-hours-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150091-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शताब्दी पौने तीन घंटे तो वंदे भारत दो घंटे की देरी से पहुंची ललितपुर स्टेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शताब्दी पौने तीन घंटे तो वंदे भारत दो घंटे की देरी से पहुंची ललितपुर स्टेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबमेल, सचखंड चार से पांच घंटे के विलंब से आईं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोहरे को असर अब भी ट्रेनों की गति पर लगातार पड़ रहा है। रविवार को शताब्दी व वंदे भारत सहित कई ट्रेनें काफी देर से ललितपुर स्टेशन पर पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अप रूट की ट्रेनों में शताब्दी पौने तीन घंटे तो वंदे भारत दो घंटे की देरी से पहुंची। पंजाब, दिल्ली व हरिद्वार की ओर से आने वाली ट्रेनों में गीता जयंती एक्सप्रेस रविवार को तड़के 3:45 बजे के स्थान पर दो घंटे, मालवा एक्सप्रेस 4:21 बजे के स्थान पर तीन घंटे, पठानकोट एक्सप्रेस सुबह 5:55 बजे के स्थान पर पौने दो घंटे विलंब से आई। दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर दो घंटे, पंजाबमेल एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब ललितपुर स्टेशन पर पहुंची।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोहरे को असर अब भी ट्रेनों की गति पर लगातार पड़ रहा है। रविवार को शताब्दी व वंदे भारत सहित कई ट्रेनें काफी देर से ललितपुर स्टेशन पर पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अप रूट की ट्रेनों में शताब्दी पौने तीन घंटे तो वंदे भारत दो घंटे की देरी से पहुंची। पंजाब, दिल्ली व हरिद्वार की ओर से आने वाली ट्रेनों में गीता जयंती एक्सप्रेस रविवार को तड़के 3:45 बजे के स्थान पर दो घंटे, मालवा एक्सप्रेस 4:21 बजे के स्थान पर तीन घंटे, पठानकोट एक्सप्रेस सुबह 5:55 बजे के स्थान पर पौने दो घंटे विलंब से आई। दक्षिण एक्सप्रेस रविवार को सुबह 6:11 बजे के स्थान पर दो घंटे, पंजाबमेल एक्सप्रेस दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर चार घंटे विलंब ललितपुर स्टेशन पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
