{"_id":"6939c03f058ade7bfa048144","slug":"sir-apart-from-bjp-sp-and-bsp-other-political-parties-did-not-show-cooperation-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147673-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : भाजपा, सपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों नहीं दिखा सहयोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : भाजपा, सपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों नहीं दिखा सहयोग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में निर्वाचन आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करा रहा है। इसमें सबसे पहले भाजपा ने सभी बूथों पर बीएलए की सूची गठित की थी। इसके बाद सपा ने इस कार्य में सहयोग किया। बसपा भी अब चेत गई है लेकिन कांग्रेस के बीएलए दिखाई नहीं दे रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत महरौनी विधानसभा के बूथों पर राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में भी कांग्रेसी नेता दिखाई नहीं दिए।
भाजपा ने सबसे पहले जिले की दोनों विधानसभाओं के सभी 1063 बूथों पर बीएलए तैनात कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दी थी। शहर में मतदाताओं को खोजने के लिए बीएलओ को मशक्कत करनी पड़ रही है। वहां पर राजनीतिक दलों के बीएलए मदद के लिए दिखाई नहीं दिए। बसपा तो पूरे बूथों पर बीएलए का निर्धारण नहीं कर पाई है।
जीआईसी में बीएलओ और बीएलए की हुई संयुक्त बैठक
बुधवार को सदर तहसील अंतर्गत महरौनी क्षेत्र के 93 बूथों के बीएलओ और बीएलए के साथ बैठक का आयोजन जीआईसी में किया गया। इसमें जो फार्म अधूरे जमा हुए हैं, उन मतदाताओं को खोजने की अपील की गई। इन सभी बूथों पर कुल मतदाता 85893 हैं, जिनमें से 3609 मतदाताओं के फार्म जमा नहीं हुए हैं या फिर उनकी अधूरी जानकारी भरी गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों के बीएलए से अपील की है कि वह इन मतदाताओं के फार्म पूर्ण कराएं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसआईआर कार्य में भाजपा और सपा के बीएलए अधिक सक्रिय दिखाई दिए। अन्य दलों के कुछ एक बीएलए ही सक्रियता के साथ नजर आए हैं। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर।
Trending Videos
ललितपुर। जिले में निर्वाचन आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करा रहा है। इसमें सबसे पहले भाजपा ने सभी बूथों पर बीएलए की सूची गठित की थी। इसके बाद सपा ने इस कार्य में सहयोग किया। बसपा भी अब चेत गई है लेकिन कांग्रेस के बीएलए दिखाई नहीं दे रहे हैं। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत महरौनी विधानसभा के बूथों पर राजनीतिक दलों के साथ आयोजित बैठक में भी कांग्रेसी नेता दिखाई नहीं दिए।
भाजपा ने सबसे पहले जिले की दोनों विधानसभाओं के सभी 1063 बूथों पर बीएलए तैनात कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर दी थी। शहर में मतदाताओं को खोजने के लिए बीएलओ को मशक्कत करनी पड़ रही है। वहां पर राजनीतिक दलों के बीएलए मदद के लिए दिखाई नहीं दिए। बसपा तो पूरे बूथों पर बीएलए का निर्धारण नहीं कर पाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जीआईसी में बीएलओ और बीएलए की हुई संयुक्त बैठक
बुधवार को सदर तहसील अंतर्गत महरौनी क्षेत्र के 93 बूथों के बीएलओ और बीएलए के साथ बैठक का आयोजन जीआईसी में किया गया। इसमें जो फार्म अधूरे जमा हुए हैं, उन मतदाताओं को खोजने की अपील की गई। इन सभी बूथों पर कुल मतदाता 85893 हैं, जिनमें से 3609 मतदाताओं के फार्म जमा नहीं हुए हैं या फिर उनकी अधूरी जानकारी भरी गई है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने सभी राजनीतिक दलों के बीएलए से अपील की है कि वह इन मतदाताओं के फार्म पूर्ण कराएं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एसआईआर कार्य में भाजपा और सपा के बीएलए अधिक सक्रिय दिखाई दिए। अन्य दलों के कुछ एक बीएलए ही सक्रियता के साथ नजर आए हैं। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर।
