{"_id":"69386c684fc124bde90f4ee9","slug":"sir-more-than-5000-people-were-found-missing-from-their-addresses-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-147611-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर : पते पर मौजूद नहीं मिले पांच हजार से अधिक लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर : पते पर मौजूद नहीं मिले पांच हजार से अधिक लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के ऐसे मतदाताओं को खोजने में बीएलओ को हो रही परेशानी, इनके नाम हटाने की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में हो रहे एसआईआर सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि यहां वोटर लिस्ट में दर्ज करीब पांच हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिनका पता नहीं चल पाया है। जिस मकान में इनका नाम दर्ज है, उस मकान के स्वामी को भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, आसपास के लोग भी इनके बारे में नहीं जानते हैं।
मतदाता सूची में कई ऐसे लोग पाए गए हैं, जिनका मोहल्ले में अता-पता नहीं है। बीएलओ को ऐसे मतदाताओं को खोजने में काफी समस्या आ रही है। हालांकि अभी सर्वे चल रहा है। इसलिए स्पष्ट आंकड़े नहीं मिले हैं। शहर में लक्ष्मीपुरा, चौकाबाग, आजादपुरा, तालाबपुरा, नेहरूनगर, नई बस्ती और जुगपुरा क्षेत्र में ऐसे अधिकांश वोटरों के नाम वर्तमान वोटर लिस्ट में मौजूद हैं, जिनका मोहल्ले में कहीं भी अता पता नहीं चल रहा है। अब इन वोटरों को शिफ्टेड मतदाता सूची में नाम डालकर हटाया जा रहा है।
तहसील कार्यालय में फार्मों की जांच करते रहे बीएलओ
सदर तहसील में बीएलओ और सुपरवाइजर फार्मों की जांच में जुटे हुए हैं। यहां पर उपजिलाधिकारी ने कुछ अन्य कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटरों को तैनात किया है। तकनीकी रूप से माहिर यह लोग बीएलओ को फार्म अपलोड में आ रही परेशानी को दूर करने में जुटे हुए हैं।
वर्जन
सदर तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अधिकांश फार्म को दुरुस्त कर लिया गया है। शहर में जिन मतदाता के फार्म जमा नहीं हुए हैं, साथ ही जो मतदाता नहीं मिले हैं, उनकी सूची तैयार कर बीएलओ तलाश रहे हैं। कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा जाएगा। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहर में हो रहे एसआईआर सर्वे में चौंकाने वाली बात सामने आई है कि यहां वोटर लिस्ट में दर्ज करीब पांच हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं, जिनका पता नहीं चल पाया है। जिस मकान में इनका नाम दर्ज है, उस मकान के स्वामी को भी इनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं, आसपास के लोग भी इनके बारे में नहीं जानते हैं।
मतदाता सूची में कई ऐसे लोग पाए गए हैं, जिनका मोहल्ले में अता-पता नहीं है। बीएलओ को ऐसे मतदाताओं को खोजने में काफी समस्या आ रही है। हालांकि अभी सर्वे चल रहा है। इसलिए स्पष्ट आंकड़े नहीं मिले हैं। शहर में लक्ष्मीपुरा, चौकाबाग, आजादपुरा, तालाबपुरा, नेहरूनगर, नई बस्ती और जुगपुरा क्षेत्र में ऐसे अधिकांश वोटरों के नाम वर्तमान वोटर लिस्ट में मौजूद हैं, जिनका मोहल्ले में कहीं भी अता पता नहीं चल रहा है। अब इन वोटरों को शिफ्टेड मतदाता सूची में नाम डालकर हटाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तहसील कार्यालय में फार्मों की जांच करते रहे बीएलओ
सदर तहसील में बीएलओ और सुपरवाइजर फार्मों की जांच में जुटे हुए हैं। यहां पर उपजिलाधिकारी ने कुछ अन्य कार्यालयों के कंप्यूटर ऑपरेटरों को तैनात किया है। तकनीकी रूप से माहिर यह लोग बीएलओ को फार्म अपलोड में आ रही परेशानी को दूर करने में जुटे हुए हैं।
वर्जन
सदर तहसील में मतदाता पुनरीक्षण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। अधिकांश फार्म को दुरुस्त कर लिया गया है। शहर में जिन मतदाता के फार्म जमा नहीं हुए हैं, साथ ही जो मतदाता नहीं मिले हैं, उनकी सूची तैयार कर बीएलओ तलाश रहे हैं। कोई भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं काटा जाएगा। - मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी सदर
