{"_id":"69711ff76bf92be78c0207d4","slug":"students-hair-cut-in-the-name-of-discipline-dios-seeks-explanation-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-150266-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: अनुशासन के नाम पर छात्रों के काट दिए बाल, डीआईओएस ने मांगा स्पष्टीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: अनुशासन के नाम पर छात्रों के काट दिए बाल, डीआईओएस ने मांगा स्पष्टीकरण
विज्ञापन
विज्ञापन
राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक की घटना, अभिभावकों में नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। अनुशासन बनाए रखने के नाम पर राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक में चार छात्रों के बाल काटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर छात्रों के परिजनों में भारी नाराजगी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ओमप्रकाश सिंह ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
तेरई फाटक क्षेत्र के बच्चों को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से यह विद्यालय स्थापित किया गया है। वर्तमान में विद्यालय में लगभग 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। शिक्षण कार्य के लिए यहां नियमित शिक्षकों के साथ कुछ शिक्षक अभिभावक संघ के माध्यम से भी रखे गए हैं। कुछ माह पूर्व ही सीमा जैन ने विद्यालय की प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाला है।
आरोप है कि हाल ही में विद्यालय में अध्ययनरत चार छात्रों के बाल अनुशासन कायम करने के नाम पर काट दिए गए। जब छात्र असंतुलित तरीके से कटे बालों के साथ घर पहुंचे तो परिजन हैरान रह गए। पूछताछ करने पर छात्रों ने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी चाही तो शिक्षक एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए स्वयं को बचाने का प्रयास करने लगे। परिजनों का कहना है कि छात्रों के बाल काटने जैसा कदम उठाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। विशेषकर छात्राओं के सामने ऐसा किया जाना अनुचित है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि मैं इस समय प्रशिक्षण पर बाहर हूं। मामले की जानकारी मिली है। छात्रों के बाल काटना पूरी तरह गलत है। वहीं, तालबेहट के एसडीएम अभिजीत सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा जा रहा है।
वर्जन
संभव है कि बच्चों की ओर से अनुशासनहीनता की गई हो। इस पर शिक्षक ने थोड़े बाल काट दिए हों। शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच की जा रही है। - ओमप्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
तालबेहट। अनुशासन बनाए रखने के नाम पर राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक में चार छात्रों के बाल काटे जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। घटना को लेकर छात्रों के परिजनों में भारी नाराजगी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ओमप्रकाश सिंह ने संबंधित शिक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया है।
तेरई फाटक क्षेत्र के बच्चों को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाखों रुपये की लागत से यह विद्यालय स्थापित किया गया है। वर्तमान में विद्यालय में लगभग 450 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। शिक्षण कार्य के लिए यहां नियमित शिक्षकों के साथ कुछ शिक्षक अभिभावक संघ के माध्यम से भी रखे गए हैं। कुछ माह पूर्व ही सीमा जैन ने विद्यालय की प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि हाल ही में विद्यालय में अध्ययनरत चार छात्रों के बाल अनुशासन कायम करने के नाम पर काट दिए गए। जब छात्र असंतुलित तरीके से कटे बालों के साथ घर पहुंचे तो परिजन हैरान रह गए। पूछताछ करने पर छात्रों ने पूरी घटना परिजनों को बताई। परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में विद्यालय के शिक्षकों से जानकारी चाही तो शिक्षक एक-दूसरे पर आरोप मढ़ते हुए स्वयं को बचाने का प्रयास करने लगे। परिजनों का कहना है कि छात्रों के बाल काटने जैसा कदम उठाने की कोई आवश्यकता नहीं थी। विशेषकर छात्राओं के सामने ऐसा किया जाना अनुचित है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
प्रधानाचार्य का कहना है कि मैं इस समय प्रशिक्षण पर बाहर हूं। मामले की जानकारी मिली है। छात्रों के बाल काटना पूरी तरह गलत है। वहीं, तालबेहट के एसडीएम अभिजीत सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। जांच के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखा जा रहा है।
वर्जन
संभव है कि बच्चों की ओर से अनुशासनहीनता की गई हो। इस पर शिक्षक ने थोड़े बाल काट दिए हों। शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले की जांच की जा रही है। - ओमप्रकाश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
