{"_id":"686ad36a769ec7f4db09951d","slug":"swamp-obstruction-in-the-path-of-devotees-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-138550-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: श्रद्धालुओं की राह में दलदल का रोड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: श्रद्धालुओं की राह में दलदल का रोड़ा
विज्ञापन

ललितपुर। श्रावण मास शुरू होने में तीन दिन का समय शेष है, लेकिन अब तक शिवालयों को जाने वाले मार्गों की मरम्मत नहीं हो सकी है। ऐसे में श्रद्धालुओं को मंदिरों तक पहुंचने के लिए खस्ताहाल सड़कों से गुजरना होगा। बारिश के चलते शिव मंदिरों को जाने वाले रास्ते पूरी तरह जलभराव व कीचड़ में तब्दील हो गए हैं। मंदिर जाने के दौरान श्रद्धालुओं के फिसल कर गिरने का खतरा है। नगर पालिका प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
-- -
हजारिया महादेव मंदिर मार्ग पर फैला कीचड़
शहर में सीतापाठ स्थित हजारिया महादेव मंदिर जाने वाली सड़क लगभग 300 मीटर तक कच्ची है। यहां बीते वर्ष पाइपलाइन बिछाए जाने के लिए मार्ग की खोदाई की गई थी। पाइपलाइन डाले जाने के बाद आधे मार्ग में तो सीसी सड़क बना दी गई थी, लेकिन आधा छूट गया है। अब बारिश में सड़क कीचड़ से सनी है। सावन में श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में परेशानी होगी।
-- -
शनि मंदिर मार्ग धंसा
तालाबपुरा में साईं से शनि मंदिर मार्ग पर शिव मंदिर है। यहां आधे मार्ग में सीसी है। इसके आगे गुम्मे बिछाए गए हैं, जो अब कहीं धंस गए हैं तो कहीं क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे जगह-जगह जलभराव है। साथ ही आगे कीचड़ से फिसल कर गिरने का भय बना है। यहां से दो पहिया वाहन की निकासी तक में गंदा पानी ऊपर आ रहा है।
-- -
नेहरूनगर में बाबा अमरनाथ मंदिर मार्ग नहीं हो सका दुरुस्त
शहर के मोहल्ला नेहरूनगर में रेलवे क्वार्टर के पास जय बाबा श्री अमरनाथ मंदिर है। यहां आस-पास की गलियों में सड़कें हैं, लेकिन मंदिर के निकट लगभग 30 मीटर की दूरी में सड़क नहीं है। कच्चा मार्ग होने से बारिश में आवागमन में समस्या होती है। वाहनों की निकासी से रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इससे नंगे पैर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या होती है।
विज्ञापन

Trending Videos
हजारिया महादेव मंदिर मार्ग पर फैला कीचड़
शहर में सीतापाठ स्थित हजारिया महादेव मंदिर जाने वाली सड़क लगभग 300 मीटर तक कच्ची है। यहां बीते वर्ष पाइपलाइन बिछाए जाने के लिए मार्ग की खोदाई की गई थी। पाइपलाइन डाले जाने के बाद आधे मार्ग में तो सीसी सड़क बना दी गई थी, लेकिन आधा छूट गया है। अब बारिश में सड़क कीचड़ से सनी है। सावन में श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने में परेशानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनि मंदिर मार्ग धंसा
तालाबपुरा में साईं से शनि मंदिर मार्ग पर शिव मंदिर है। यहां आधे मार्ग में सीसी है। इसके आगे गुम्मे बिछाए गए हैं, जो अब कहीं धंस गए हैं तो कहीं क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे जगह-जगह जलभराव है। साथ ही आगे कीचड़ से फिसल कर गिरने का भय बना है। यहां से दो पहिया वाहन की निकासी तक में गंदा पानी ऊपर आ रहा है।
नेहरूनगर में बाबा अमरनाथ मंदिर मार्ग नहीं हो सका दुरुस्त
शहर के मोहल्ला नेहरूनगर में रेलवे क्वार्टर के पास जय बाबा श्री अमरनाथ मंदिर है। यहां आस-पास की गलियों में सड़कें हैं, लेकिन मंदिर के निकट लगभग 30 मीटर की दूरी में सड़क नहीं है। कच्चा मार्ग होने से बारिश में आवागमन में समस्या होती है। वाहनों की निकासी से रास्ता पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाता है। इससे नंगे पैर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को समस्या होती है।