{"_id":"6963f60a4e4bde36a9010723","slug":"the-body-of-a-farmer-who-had-gone-to-irrigate-the-fields-was-found-hanging-from-a-noose-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-149621-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सिंचाई करने गए किसान का फंदे से लटका मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सिंचाई करने गए किसान का फंदे से लटका मिला शव
विज्ञापन
विज्ञापन
चचेरे भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थाना नाराहट के ग्राम डोंगराकलां निवासी 40 वर्षीय किसान चतरू का शव रविवार की सुबह खेत पर बने टपरे के अंदर रस्सी के फंदे से लटका मिला। चचेरे भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
मृतक के चचेरे भाई अमोल ने बताया कि शनिवार को उसका भाई चतरू पुत्र सुजान कुशवाहा अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गया था। रात को वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह उसका छोटा पुत्र रामू खेत पर गया तो वहां बने टपरा में उसके पिता का शव लटका मिला। सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चचेरे भाई ने बताया कि चतरू करीब तीन एकड़ जमीन पर खेती करता था। उस पर केसीसी सहित करीब तीन लाख रुपये का कर्ज था। इसे लेकर वह परेशान रहता था। इसीके चलते उसके भाई ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक तीन भाई-तीन बहन में छोटा था और उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। गेहूं की फसल की सिंचाई करने गए थाना नाराहट के ग्राम डोंगराकलां निवासी 40 वर्षीय किसान चतरू का शव रविवार की सुबह खेत पर बने टपरे के अंदर रस्सी के फंदे से लटका मिला। चचेरे भाई ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है।
मृतक के चचेरे भाई अमोल ने बताया कि शनिवार को उसका भाई चतरू पुत्र सुजान कुशवाहा अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देने के लिए गया था। रात को वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह उसका छोटा पुत्र रामू खेत पर गया तो वहां बने टपरा में उसके पिता का शव लटका मिला। सूचना पर अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चचेरे भाई ने बताया कि चतरू करीब तीन एकड़ जमीन पर खेती करता था। उस पर केसीसी सहित करीब तीन लाख रुपये का कर्ज था। इसे लेकर वह परेशान रहता था। इसीके चलते उसके भाई ने फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक तीन भाई-तीन बहन में छोटा था और उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। सीओ पाली सुनील भारद्वाज ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।