{"_id":"6963f64abda0ff2f6d0e6409","slug":"steel-factory-trying-to-sell-land-without-paying-electricity-bill-lalitpur-news-c-131-ltp1001-149592-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: बिजली बिल का भुगतान किए बिना भूमि बेचने की फिराक में स्टील फैक्टरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: बिजली बिल का भुगतान किए बिना भूमि बेचने की फिराक में स्टील फैक्टरी
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बिक्री रोकने का किया अनुरोध
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले के रोड़ा में एटा स्टील फैक्टरी चल रही थी। इसका विद्युत बिल करीब 2.94 करोड़ रुपये बकाया है। वर्तमान में फैक्टरी मालिक अपनी संपत्ति बेचने की फिराक में हैं। इसे लेकर विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उसकी खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की है।
जिले के रोड़ा में आगरा की एटा स्टील फैक्टरी ने अपनी औद्योगिक इकाई की स्थापना की थी। उन्होंने 3000 केवीए भार का विद्युत संयोजन लिया था लेकिन बाद में यह कंपनी अपनी इकाई बंद कर चली गई। बिजली विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता केवी राम ने फैक्टरी पर 6.28 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया था। इसके विरुद्ध फैक्टरी मालिक ने उपभोक्ता एरिया अपीलेंट अथॉरिटी मध्यांचल लखनऊ में याचिका दायर की थी। वहां से राजस्व निर्धारण में संशोधन कर 1.78 करोड़ व अन्य बकाया सहित कुल 2.94 करोड़ रुपये देनदारी तय की गई थी। 2002 में हुई जांच में यह सामने आया कि फैक्टरी में जनवरी 1998 से जून 1998 तक 5776035 यूनिट बिजली की खपत हुई थी। वर्ष 2002 में बिल वसूली का आदेश नए सिरे से फैक्टरी के लिए जारी किया गया था।
इसके बाद कई बार विभाग व जिलाधिकारी के माध्यम से फैक्टरी मालिक को राजस्व जमा करने के पत्र लिखा गया लेकिन बिल जमा नहीं किया गया। इस बीच फैक्टरी मालिक जिले की संपत्ति को बेचने की फिराक में लग गए। इसकी भनक लगते ही अधिशासी अभियंता ने मई 2025 में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भूमि के विक्रय को रोकने के लिए कहा था। हालांकि तत्कालीन जिलाधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद एक बार फिर स्टील फैक्टरी के विक्रय की चर्चा आम हो गई है।
वर्जन
रोड़ा स्थित स्टील फैक्टरी पर बिजली बिल बकाया है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्राचार किया है। बकाया बिल जमा होने के बाद उसका बैनामा हो सकेगा। हालांकि, अभी तक कोई बैनामा कराने आया नहीं है। - अवनीश राय, रजिस्ट्रार उप निबंधक कार्यालय, ललितपुर
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले के रोड़ा में एटा स्टील फैक्टरी चल रही थी। इसका विद्युत बिल करीब 2.94 करोड़ रुपये बकाया है। वर्तमान में फैक्टरी मालिक अपनी संपत्ति बेचने की फिराक में हैं। इसे लेकर विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर उसकी खरीद फरोख्त पर रोक लगाने की मांग की है।
जिले के रोड़ा में आगरा की एटा स्टील फैक्टरी ने अपनी औद्योगिक इकाई की स्थापना की थी। उन्होंने 3000 केवीए भार का विद्युत संयोजन लिया था लेकिन बाद में यह कंपनी अपनी इकाई बंद कर चली गई। बिजली विभाग के तत्कालीन अधिशासी अभियंता केवी राम ने फैक्टरी पर 6.28 करोड़ का राजस्व निर्धारण किया था। इसके विरुद्ध फैक्टरी मालिक ने उपभोक्ता एरिया अपीलेंट अथॉरिटी मध्यांचल लखनऊ में याचिका दायर की थी। वहां से राजस्व निर्धारण में संशोधन कर 1.78 करोड़ व अन्य बकाया सहित कुल 2.94 करोड़ रुपये देनदारी तय की गई थी। 2002 में हुई जांच में यह सामने आया कि फैक्टरी में जनवरी 1998 से जून 1998 तक 5776035 यूनिट बिजली की खपत हुई थी। वर्ष 2002 में बिल वसूली का आदेश नए सिरे से फैक्टरी के लिए जारी किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद कई बार विभाग व जिलाधिकारी के माध्यम से फैक्टरी मालिक को राजस्व जमा करने के पत्र लिखा गया लेकिन बिल जमा नहीं किया गया। इस बीच फैक्टरी मालिक जिले की संपत्ति को बेचने की फिराक में लग गए। इसकी भनक लगते ही अधिशासी अभियंता ने मई 2025 में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भूमि के विक्रय को रोकने के लिए कहा था। हालांकि तत्कालीन जिलाधिकारी का स्थानांतरण होने के बाद एक बार फिर स्टील फैक्टरी के विक्रय की चर्चा आम हो गई है।
वर्जन
रोड़ा स्थित स्टील फैक्टरी पर बिजली बिल बकाया है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्राचार किया है। बकाया बिल जमा होने के बाद उसका बैनामा हो सकेगा। हालांकि, अभी तक कोई बैनामा कराने आया नहीं है। - अवनीश राय, रजिस्ट्रार उप निबंधक कार्यालय, ललितपुर