{"_id":"6963fd47cb5418ff2e030fb1","slug":"the-condition-of-the-sub-inspector-on-duty-at-the-police-station-deteriorated-and-he-was-referred-to-jhansi-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-149657-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: कोतवाली में ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक की हालत बिगड़ी, झांसी किए गए रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: कोतवाली में ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक की हालत बिगड़ी, झांसी किए गए रेफर
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। कोतवाली सदर में दिवसाधिकारी की ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक ध्यान सिंह अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह परिसर में ही गिर गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन उनको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। यहां से परिजन उन्हें कानपुर रेफर करवाकर ले गए। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने पैरालिसिस की शिकायत होने की बात कही।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम सुकनपुर निवासी 52 वर्षीय ध्यान सिंह पुत्र शिवराज सिंह सदर कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। रविवार को उनकी ड्यूटी दिवसाधिकारी के रूप में थी और वह कोतवाली आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह कोतवाली परिसर में बैठे थे और पानी पी रहे थे, इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े।
यह देखकर पुलिसकर्मियों व होमगार्डों ने तत्काल उठाया और पुलिस वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच की तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। चिकित्सकों ने उनकाे पैरालिसिस का स्टोक आने की संभावना जताई। चिकित्सकों ने उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कुछ समय पूर्व उप निरीक्षक ध्यान सिंह के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि उपनिरीक्षक की हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन उन्हें कानपुर के लिए रेफर कराकर ले गए।
Trending Videos
ललितपुर। कोतवाली सदर में दिवसाधिकारी की ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक ध्यान सिंह अचानक तबीयत बिगड़ गई और वह परिसर में ही गिर गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी आनन-फानन उनको लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया। यहां से परिजन उन्हें कानपुर रेफर करवाकर ले गए। प्रारंभिक जांच में चिकित्सकों ने पैरालिसिस की शिकायत होने की बात कही।
कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद के ग्राम सुकनपुर निवासी 52 वर्षीय ध्यान सिंह पुत्र शिवराज सिंह सदर कोतवाली में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। रविवार को उनकी ड्यूटी दिवसाधिकारी के रूप में थी और वह कोतवाली आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुन रहे थे। दोपहर करीब दो बजे जब वह कोतवाली परिसर में बैठे थे और पानी पी रहे थे, इसी दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह देखकर पुलिसकर्मियों व होमगार्डों ने तत्काल उठाया और पुलिस वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने जांच की तो उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था। चिकित्सकों ने उनकाे पैरालिसिस का स्टोक आने की संभावना जताई। चिकित्सकों ने उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
कुछ समय पूर्व उप निरीक्षक ध्यान सिंह के हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने बताया कि उपनिरीक्षक की हालत बिगड़ने पर परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन उन्हें कानपुर के लिए रेफर कराकर ले गए।