{"_id":"6963fcd045f7cba7d8020a37","slug":"beaten-his-wife-and-injured-her-thrown-out-of-the-house-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-149649-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: पत्नी को पीटकर किया घायल, घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: पत्नी को पीटकर किया घायल, घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
70 किलोमीटर दूर से साइकिल चलाकर पहुंचे ससुर को भी पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना मड़ावरा के ग्राम लुहारा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर घायल कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। जानकारी मिलने पर बेटी के घर 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचे ससुर को भी दामाद ने पीट दिया। दोनों चोटिल हुए पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पीड़िता रानी बुनकर (30) ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले थाना मड़ावरा के ग्राम लुहारा निवासी युवक से हुई थी। उसकी तीन बेटियां हैं। पति शराब पीकर आए दिन पिटाई करता है और उसे जब चाहे घर से बाहर निकाल देता है। शुक्रवार की रात उसके पति ने उसकी पिटाई की। इससे उसके चेहरे व शरीर पर अन्य जगह चोटें आईं। घटना की जानकारी जब टीकमगढ़ जिले के बड़ेरा गांव में रहने वाले रानी के पिता छिंगा को हुई तो वह शनिवार को करीब 60-70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पुत्री के ससुराल ग्राम लुहारा पहुंचे।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बेटा न होने पर तलाक देने की धमकी देता है। रानी के पिता ने भी अपने दामाद पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। घायल पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। थाना मड़ावरा के ग्राम लुहारा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर घायल कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। जानकारी मिलने पर बेटी के घर 70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचे ससुर को भी दामाद ने पीट दिया। दोनों चोटिल हुए पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पीड़िता रानी बुनकर (30) ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले थाना मड़ावरा के ग्राम लुहारा निवासी युवक से हुई थी। उसकी तीन बेटियां हैं। पति शराब पीकर आए दिन पिटाई करता है और उसे जब चाहे घर से बाहर निकाल देता है। शुक्रवार की रात उसके पति ने उसकी पिटाई की। इससे उसके चेहरे व शरीर पर अन्य जगह चोटें आईं। घटना की जानकारी जब टीकमगढ़ जिले के बड़ेरा गांव में रहने वाले रानी के पिता छिंगा को हुई तो वह शनिवार को करीब 60-70 किलोमीटर साइकिल चलाकर पुत्री के ससुराल ग्राम लुहारा पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़िता ने बताया कि उसका पति उसे बेटा न होने पर तलाक देने की धमकी देता है। रानी के पिता ने भी अपने दामाद पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। घायल पिता-पुत्री को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचाया गया।