{"_id":"69386b1cafc79cafa001290a","slug":"the-body-of-an-elderly-man-missing-for-four-days-was-found-in-a-field-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147601-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चार दिन से लापता वृद्ध का शव खेत में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चार दिन से लापता वृद्ध का शव खेत में मिला
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने कहा - मानसिक रूप से थे बीमार, अक्सर घर से चले जाते थे बिना बताए
लखनपुरा से देवरान घाट के बीच
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी/ललितपुर। चार दिन से लापता वृद्ध का शव मंगलवार की सुबह खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वे मानसिक रूप से बीमार थे और अक्सर घर से बिना बताए चले जाते थे और कई दिनों तक बाहर रहते थे। थाना जखौरा में आठ दिसंबर को श्यामलाल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बांसी के पास लखनपुरा और देवरान घाट के बीच खेत में मंगलवार की सुबह वृद्ध का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा (73) पुत्र नंदू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र सुनील कुमार के मुताबिक, उसके पिता श्यामलाल मानसिक रूप से बीमार थे। वह कभी-कभी लौट आते थे और कभी चार-चार दिन बाहर ही भटकते रहते थे। पांच दिसंबर को उसके पिता घर से बिना बताए चले गए थे। उन्हाेंने उनकी काफी खोजबीन की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो 8 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी थी।
थाना जखौरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। मंगलवार की सुबह उनका शव शहजाद नदी के किनारे एक ग्रामीण के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मौत का कारण अज्ञात बताया है। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता चलेगा।
Trending Videos
लखनपुरा से देवरान घाट के बीच
संवाद न्यूज एजेंसी
बांसी/ललितपुर। चार दिन से लापता वृद्ध का शव मंगलवार की सुबह खेत में पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि वे मानसिक रूप से बीमार थे और अक्सर घर से बिना बताए चले जाते थे और कई दिनों तक बाहर रहते थे। थाना जखौरा में आठ दिसंबर को श्यामलाल की गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
थाना जखौरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बांसी के पास लखनपुरा और देवरान घाट के बीच खेत में मंगलवार की सुबह वृद्ध का शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी श्यामलाल विश्वकर्मा (73) पुत्र नंदू विश्वकर्मा के रूप में हुई है। मृतक के पुत्र सुनील कुमार के मुताबिक, उसके पिता श्यामलाल मानसिक रूप से बीमार थे। वह कभी-कभी लौट आते थे और कभी चार-चार दिन बाहर ही भटकते रहते थे। पांच दिसंबर को उसके पिता घर से बिना बताए चले गए थे। उन्हाेंने उनकी काफी खोजबीन की थी लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली तो 8 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना जखौरा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। मंगलवार की सुबह उनका शव शहजाद नदी के किनारे एक ग्रामीण के खेत में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने मौत का कारण अज्ञात बताया है। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही कारण का पता चलेगा।
