{"_id":"693b137a4bc2a46c3c04fe77","slug":"the-body-was-found-near-the-rapta-bridge-of-the-shahzad-river-the-bike-was-lying-nearby-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147714-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शहजाद नदी के रपटा पुल के पास मिला शव, नजदीक पड़ी थी बाइक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शहजाद नदी के रपटा पुल के पास मिला शव, नजदीक पड़ी थी बाइक
विज्ञापन
विज्ञापन
मजदूरी कर लौटते समय हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
रजवारा/ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़ोवरा के पास से गुजरी शहजाद नदी के रपटा पुल के पास पानी में युवक का शव मिला। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी थी। युवक की पहचान ग्राम धोबनखेरी निवासी लखन (40) पुत्र अमर सिंह लोधी के रूप में हुई। वह बुधवार को मजदूरी कर वापस लौट रहा था। परिजनों ने रपटा से गिरकर हादसे का शिकार होने की बात कही।
मृतक के चचेरे भाई अनिल राजपूत ने बताया कि वे बृहस्पतिवार की सुबह ग्राम खड़ोवरा के पास स्थित शहजाद नदी के रपटा से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि रपटा के नीचे पानी में एक युवक का शव पड़ा है और बाइक भी उसके नजदीक पड़ी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि लखन बुधवार की शाम मजदूरी कर लौट रहा था। उसी समय हादसा हो गया। मृतक दो पुत्री व एक पुत्र है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रजवारा/ललितपुर। कोतवाली सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खड़ोवरा के पास से गुजरी शहजाद नदी के रपटा पुल के पास पानी में युवक का शव मिला। पास में ही उसकी बाइक भी पड़ी थी। युवक की पहचान ग्राम धोबनखेरी निवासी लखन (40) पुत्र अमर सिंह लोधी के रूप में हुई। वह बुधवार को मजदूरी कर वापस लौट रहा था। परिजनों ने रपटा से गिरकर हादसे का शिकार होने की बात कही।
मृतक के चचेरे भाई अनिल राजपूत ने बताया कि वे बृहस्पतिवार की सुबह ग्राम खड़ोवरा के पास स्थित शहजाद नदी के रपटा से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि रपटा के नीचे पानी में एक युवक का शव पड़ा है और बाइक भी उसके नजदीक पड़ी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि लखन बुधवार की शाम मजदूरी कर लौट रहा था। उसी समय हादसा हो गया। मृतक दो पुत्री व एक पुत्र है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा।
