{"_id":"6939c07437efb556a80628e7","slug":"the-injured-were-taken-out-by-cutting-the-van-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1010-147663-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: वैन को काटकर निकाला गया घायलों को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: वैन को काटकर निकाला गया घायलों को
विज्ञापन
विज्ञापन
दो शिक्षिकाओं की मौत की खबर से स्कूलों में रह सन्नाटा
तालबेहट। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन की छत और आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। वैन में सवार चालक सहित सभी शिक्षिकाएं घायल होकर उसके अंदर फंसी हुई थी। लोगों ने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे घायलों को निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने कटर से लोहा और चद्दर को काटकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
वैन चालक हरि सिंह जो वैन का मालिक भी बताया जा रहा है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय राजपुर में पदस्थ आरती देवी पत्नी सौरभ पटेल, प्राथमिक विद्यालय विघा कोटरा में पदस्थ आरती साहू पत्नी अमरनाथ, प्राथमिक विद्यालय खदरी बिजरौठा में पदस्थ सुभागिनी साहू पत्नी बृजकिशार, प्राथमिक विद्यालय आजादपुरा में पदस्थ पूनम त्रिपाठी पत्नी अजय त्रिपाठी वैन में सवार थीं।
भंवरकली और बिजरौठा में तैनात थीं अध्यापिकाएं
- वैन और टैकर हादसे में दम तोड़ने वाली अध्यापिकाएं आरती शर्मा प्राथमिक विद्यालय भवरकलीं में इंचार्ज प्रधानाध्यापक और ज्योति सुदंरानी प्राथमिक विद्यालय दिगारा में सहायक अध्यापक थी। दोनों की मौत की खबर से दोनों गांवों के विद्यालयों में सन्नाटा सा पसरा रहा। साथी स्टाफ केवल उन के बारे में ही बात करके अपना दु:ख बांटते रहें।
एक माह के अवकाश के बाद ड्यूटी पर आ रही थी आरती
खंड शिक्षाधिकारी समर सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद साथी अध्यापकों ने बताया कि आरती शर्मा कुछ दिनों की छुट्टी के बाद नौकरी ज्वाइन करने बुधवार को आ रही थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद उनके परिवार पर व्रजपात सा हो गया।
एनएच-44 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ओमनी कार टकरा गई। जिसमें ओमनी में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी हुई। मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। - रक्षपाल सिंह, सीओ तालबेहट
Trending Videos
तालबेहट। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन की छत और आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। वैन में सवार चालक सहित सभी शिक्षिकाएं घायल होकर उसके अंदर फंसी हुई थी। लोगों ने क्षतिग्रस्त वैन के अंदर फंसे घायलों को निकालने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने कटर से लोहा और चद्दर को काटकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
वैन चालक हरि सिंह जो वैन का मालिक भी बताया जा रहा है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय राजपुर में पदस्थ आरती देवी पत्नी सौरभ पटेल, प्राथमिक विद्यालय विघा कोटरा में पदस्थ आरती साहू पत्नी अमरनाथ, प्राथमिक विद्यालय खदरी बिजरौठा में पदस्थ सुभागिनी साहू पत्नी बृजकिशार, प्राथमिक विद्यालय आजादपुरा में पदस्थ पूनम त्रिपाठी पत्नी अजय त्रिपाठी वैन में सवार थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
भंवरकली और बिजरौठा में तैनात थीं अध्यापिकाएं
- वैन और टैकर हादसे में दम तोड़ने वाली अध्यापिकाएं आरती शर्मा प्राथमिक विद्यालय भवरकलीं में इंचार्ज प्रधानाध्यापक और ज्योति सुदंरानी प्राथमिक विद्यालय दिगारा में सहायक अध्यापक थी। दोनों की मौत की खबर से दोनों गांवों के विद्यालयों में सन्नाटा सा पसरा रहा। साथी स्टाफ केवल उन के बारे में ही बात करके अपना दु:ख बांटते रहें।
एक माह के अवकाश के बाद ड्यूटी पर आ रही थी आरती
खंड शिक्षाधिकारी समर सिंह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद साथी अध्यापकों ने बताया कि आरती शर्मा कुछ दिनों की छुट्टी के बाद नौकरी ज्वाइन करने बुधवार को आ रही थी। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। इस हादसे के बाद उनके परिवार पर व्रजपात सा हो गया।
एनएच-44 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से ओमनी कार टकरा गई। जिसमें ओमनी में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। यहां इलाज के दौरान एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी हुई। मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई प्रचलित है। - रक्षपाल सिंह, सीओ तालबेहट
