{"_id":"6939bfe837efb556a80628e4","slug":"the-old-man-died-of-a-heart-attack-confirmed-in-the-post-mortem-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-147657-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: हार्ट अटैक से हुई थी वृद्ध की मौत, पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: हार्ट अटैक से हुई थी वृद्ध की मौत, पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। शहजाद नदी के किनारे खेत में मिले पांच दिन से लापता वृद्ध की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हुआ है।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी श्यामलाल का शव मंगलवार को बांसी क्षेत्र में शहजाद नदी के किनारे एक खेत में पड़ा मिला था। वे पांच दिन से लापता चल रहे थे और आठ दिसंबर को थाना जखौरा में उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
पुत्र ने बताया था कि श्यामलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और बिना बताए घर से निकल गए थे। कभी-कभी घर भी नहीं आते थे। पांच दिसंबर को वह घर से बिना बताए निकल गए थे। उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला था।
Trending Videos
ललितपुर। शहजाद नदी के किनारे खेत में मिले पांच दिन से लापता वृद्ध की मौत हार्ट अटैक के चलते हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हुआ है।
थाना जखौरा अंतर्गत ग्राम पिपरा निवासी श्यामलाल का शव मंगलवार को बांसी क्षेत्र में शहजाद नदी के किनारे एक खेत में पड़ा मिला था। वे पांच दिन से लापता चल रहे थे और आठ दिसंबर को थाना जखौरा में उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुत्र ने बताया था कि श्यामलाल मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहे थे और बिना बताए घर से निकल गए थे। कभी-कभी घर भी नहीं आते थे। पांच दिसंबर को वह घर से बिना बताए निकल गए थे। उनकी काफी खोजबीन की गई लेकिन पता नहीं चला था।
