{"_id":"694841bd796a7cd95e014beb","slug":"the-team-will-re-investigate-the-irregularities-in-crop-insurance-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-148326-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: फसल बीमा में हुई गड़बड़ी की दोबारा जांच करेगी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: फसल बीमा में हुई गड़बड़ी की दोबारा जांच करेगी टीम
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी ने गठित की सात सदस्यीय टीम
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बारिश के कारण नष्ट हुई फसलों की बीमा धनराशि के वितरण की दोबारा जांच होगी। इसमें गड़बड़ी की आशंका के चलते जिलाधिकारी ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति फसल बीमा की फिर से जांच करेगी।
रबी के सीजन वर्ष 2024 में फसल बीमा में जनपद में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में कई किसानों ने जिलाधिकारी से लेकर शासन स्तर तक शिकायतें की थीं। पिछले जून में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जनपद दौरे पर भी ग्राम टेनगा, बजर्रा, खजुरिया, छिल्ला समेत कई गांव के किसानों ने गलत फसल का बीमा किए जाने के आरोप लगाए थे।
वहीं, कई जगह कम गाटे की खेती पर अधिक गाटे की बीमा राशि दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। यही नहीं, बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली में भी गलत तरीके से करोड़ों रुपये की बीमा राशि दिए जाने की आशंका जताई गई थी। कई जिलों में फसल बीमा की गड़बड़ियों की आशंका के चलते शासन ने जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
वहीं, जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें जिला कृषि अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, एआईसी प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश टौंटे, भाकियू लोक शक्ति जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा सदस्य के रूप में शामिल हैं।
यह टीम फसल बीमा के मामले में व्यक्तिगत क्लेम की जांच करेगी। टीम यह जांच करेगी कि जिन किसानों को बीमा राशि दी गई है, उनका गाटा कितना है और उन्हें उसी गाटे के अनुसार बीमा राशि मिली है या नहीं। इसमें किस स्तर से गड़बड़ी हुई है, टीम ऐसे कई बिंदुओं की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने टीम को जांच आख्या अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। बारिश के कारण नष्ट हुई फसलों की बीमा धनराशि के वितरण की दोबारा जांच होगी। इसमें गड़बड़ी की आशंका के चलते जिलाधिकारी ने सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति फसल बीमा की फिर से जांच करेगी।
रबी के सीजन वर्ष 2024 में फसल बीमा में जनपद में भी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में कई किसानों ने जिलाधिकारी से लेकर शासन स्तर तक शिकायतें की थीं। पिछले जून में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के जनपद दौरे पर भी ग्राम टेनगा, बजर्रा, खजुरिया, छिल्ला समेत कई गांव के किसानों ने गलत फसल का बीमा किए जाने के आरोप लगाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, कई जगह कम गाटे की खेती पर अधिक गाटे की बीमा राशि दिए जाने की आशंका जताई जा रही है। यही नहीं, बार क्षेत्र के ग्राम चंदावली में भी गलत तरीके से करोड़ों रुपये की बीमा राशि दिए जाने की आशंका जताई गई थी। कई जिलों में फसल बीमा की गड़बड़ियों की आशंका के चलते शासन ने जांच के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं।
वहीं, जिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम का गठन किया है। इसमें जिला कृषि अधिकारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, एआईसी प्रतिनिधि राजेश जायसवाल, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश टौंटे, भाकियू लोक शक्ति जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा सदस्य के रूप में शामिल हैं।
यह टीम फसल बीमा के मामले में व्यक्तिगत क्लेम की जांच करेगी। टीम यह जांच करेगी कि जिन किसानों को बीमा राशि दी गई है, उनका गाटा कितना है और उन्हें उसी गाटे के अनुसार बीमा राशि मिली है या नहीं। इसमें किस स्तर से गड़बड़ी हुई है, टीम ऐसे कई बिंदुओं की जांच करेगी। जिलाधिकारी ने टीम को जांच आख्या अतिशीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
