{"_id":"695eabb35ccaf4414601e586","slug":"the-water-tank-has-not-been-cleaned-for-four-years-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-149357-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चार वर्ष से नहीं हुई पानी की टंकी की सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चार वर्ष से नहीं हुई पानी की टंकी की सफाई
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
महरौनी-सिलावन। नगर पंचायत क्षेत्र महरौनी में जल संस्थान की तीन टंकियों से साढ़े तीन हजार से अधिक की आबादी को पेयजल की आपूर्ति होती है, लेकिन इन टंकियों की सफाई पिछले चार साल से नहीं हुई है। इसका अंदाजा टंकियों पर पड़ी सफाई की तिथि से लगाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में नगरवासियों को स्वच्छ जल मिलने की बात बेमानी लग रही है। कुछ दिन पहले ही इंदौर में दूषित पेयजल से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
नगर में जल संस्थान की ओर से खंड विकास अधिकारी कार्यालय के पास कांशीराम आवासीय कॉलोनी स्थित टंकी से पेयजलापूर्ति की जा रही है लेकिन पानी की स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। यही कारण है कि टंकियों की सफाई तक समय से नहीं की जा रही है। टंकी की सफाई वर्ष 2021 में ही की गई थी। टंकी पर यही तिथि अंकित है।
टंकी की सफाई लगभग एक वर्ष से करने का नियम है लेकिन सालों बीतने के बाद भी जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली है। लोगों का कहना है कि स्वच्छ पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। कई बार जंग जैसा पानी आता है तो कई बार मैले पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
गंदगी के बीच स्थित है वाल्ब, गंदगी से गुजरी पाइपलाइन : नाराहट रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के पास बनी टंकी की आपूर्ति खोलने के लिए वाल्ब लगा हुआ है। इसके आसपास सफाई न होने से गंदगी व दूषित पानी जमा है। हद तो तब हो गई, जब पाइपलाइन भी इसी गंदगी से होकर निकली हुई है। ऐसे में आपूर्ति बंद होने की स्थिति में गंदगी व दूषित पानी के पाइपलाइन में जाने का खतरा बना हुआ है।
Trending Videos
महरौनी-सिलावन। नगर पंचायत क्षेत्र महरौनी में जल संस्थान की तीन टंकियों से साढ़े तीन हजार से अधिक की आबादी को पेयजल की आपूर्ति होती है, लेकिन इन टंकियों की सफाई पिछले चार साल से नहीं हुई है। इसका अंदाजा टंकियों पर पड़ी सफाई की तिथि से लगाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में नगरवासियों को स्वच्छ जल मिलने की बात बेमानी लग रही है। कुछ दिन पहले ही इंदौर में दूषित पेयजल से कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद भी विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
नगर में जल संस्थान की ओर से खंड विकास अधिकारी कार्यालय के पास कांशीराम आवासीय कॉलोनी स्थित टंकी से पेयजलापूर्ति की जा रही है लेकिन पानी की स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार अनदेखी कर रहे हैं। यही कारण है कि टंकियों की सफाई तक समय से नहीं की जा रही है। टंकी की सफाई वर्ष 2021 में ही की गई थी। टंकी पर यही तिथि अंकित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टंकी की सफाई लगभग एक वर्ष से करने का नियम है लेकिन सालों बीतने के बाद भी जिम्मेदारों ने सुध नहीं ली है। लोगों का कहना है कि स्वच्छ पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। कई बार जंग जैसा पानी आता है तो कई बार मैले पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में बीमारियों का खतरा बना हुआ है।
गंदगी के बीच स्थित है वाल्ब, गंदगी से गुजरी पाइपलाइन : नाराहट रोड स्थित खंड विकास कार्यालय के पास बनी टंकी की आपूर्ति खोलने के लिए वाल्ब लगा हुआ है। इसके आसपास सफाई न होने से गंदगी व दूषित पानी जमा है। हद तो तब हो गई, जब पाइपलाइन भी इसी गंदगी से होकर निकली हुई है। ऐसे में आपूर्ति बंद होने की स्थिति में गंदगी व दूषित पानी के पाइपलाइन में जाने का खतरा बना हुआ है।