{"_id":"69669dd13d4fad98710c4783","slug":"uncontrolled-dcm-collided-with-a-roadside-tree-two-people-including-the-driver-were-injured-lalitpur-news-c-131-1-sjhs1012-149762-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: सड़क के किनारे पेड़ से टकराया अनियंत्रित डीसीएम, चालक सहित दो जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: सड़क के किनारे पेड़ से टकराया अनियंत्रित डीसीएम, चालक सहित दो जख्मी
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षतिग्रस्त केबिन को कटर से काटकर फंसे युवक को तीन घंटे बाद निकाला गया बाहर
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। देवगढ़ की ओर से जा रहा डीसीएम सोमवार की देर रात ग्राम ककरुवा स्थित गुबरा पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक चालक व उसका साथी घायल हो गए। चालक को तो लोगों ने बाहर निकाल लिया लेकिन साथी क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा रहा। तीन घंटे तक कटर से केबिन काटने के बाद उसे बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
थाना जाखलौन अंतर्गत पिपरियावंशा निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक अवतार सिंह पुत्र गजराज सिंह सोमवार की रात डीसीएम (ट्रक) लेकर देवगढ़ की ओर जा रहा था। डीसीएम में उसके साथ कस्बा महरौनी निवासी 23 वर्षीय नसीम पुत्र जाफर खान भी था। ट्रक अभी ग्राम ककरुवा के पास गुबरा पुलिया के समीप पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की केबिन पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर से चालक अवतार सिंह को बाहर निकाला। नसीम केबिन में ही फंसकर रह गया। उसे निकालने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को काटा गया। करीब तीन घंटे तक कटर से केबिन काटने के बाद नसीम को बाहर निकाला गया।
दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। देवगढ़ की ओर से जा रहा डीसीएम सोमवार की देर रात ग्राम ककरुवा स्थित गुबरा पुलिया के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया। इससे ट्रक चालक व उसका साथी घायल हो गए। चालक को तो लोगों ने बाहर निकाल लिया लेकिन साथी क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा रहा। तीन घंटे तक कटर से केबिन काटने के बाद उसे बाहर निकाला गया और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
थाना जाखलौन अंतर्गत पिपरियावंशा निवासी 32 वर्षीय ट्रक चालक अवतार सिंह पुत्र गजराज सिंह सोमवार की रात डीसीएम (ट्रक) लेकर देवगढ़ की ओर जा रहा था। डीसीएम में उसके साथ कस्बा महरौनी निवासी 23 वर्षीय नसीम पुत्र जाफर खान भी था। ट्रक अभी ग्राम ककरुवा के पास गुबरा पुलिया के समीप पहुंचा था कि अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की केबिन पूरी क्षतिग्रस्त हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त केबिन के अंदर से चालक अवतार सिंह को बाहर निकाला। नसीम केबिन में ही फंसकर रह गया। उसे निकालने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त केबिन को काटा गया। करीब तीन घंटे तक कटर से केबिन काटने के बाद नसीम को बाहर निकाला गया।
दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग अवस्थी ने बताया कि घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।