{"_id":"6973c6382c64079e570c1597","slug":"wetland-day-to-be-organised-in-the-district-will-be-historic-sunil-lalitpur-news-c-131-1-ltp1020-150447-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऐतिहासिक होगा जनपद में आयोजित होने वाला वेटलैंड डे : सुनील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऐतिहासिक होगा जनपद में आयोजित होने वाला वेटलैंड डे : सुनील
विज्ञापन
विज्ञापन
- प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने तैयारियों का लिया जायजा
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में होने वाला वेटलैंड-डे का आयोजन सबसे अच्छा होगा। यह बात प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकारों के संबोधन में कही। वह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ से एक दिवसीय दौरे पर आए थे।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष दो फरवरी को विश्व वेटलैंड-डे का आयोजन किया जाता है। विगत दो वर्ष से इसे वर्ड वाचिंग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के आद्र क्षेत्रों का संरक्षण किया जाना है। इस कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक बाहर से वीआईपी आने की संभावना है। इसके साथ ही देवगढ़ में टेंट सीटी की स्थापना की जाएगी, मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था होगी। यह कार्यक्रम मेला ग्राउंड व दशावतार के मंदिर के आगे महावीर वन्यजीव अभ्यारण में आयोजित किया जाएगा। प्राकृतिक वातावरण में लोग बेतवा के वेटलैंड में पक्षियों की अटकलों का आनंद पक्षी प्रेमी लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राकृतिक संरक्षण, पक्षियों व वन्य जीवों के विषय में विशेष जानकारी व वनकमियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, इसमें प्रकृति के दर्शन के अलावा वहां पर धार्मिक माहौल भी मिलेगा। इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रामकुमार, मुख्य संरक्षक वाइल्ड लाइफ संजो कुमार, डीएफओ वाइल्ड लाइफ तैमूर तापस मिहिर, मुख्य वन संरक्षक एचबी गिरीश, वन संरक्षक महावीर कौज्लवी, डीएफओ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जिले में होने वाला वेटलैंड-डे का आयोजन सबसे अच्छा होगा। यह बात प्रधान मुख्य वन संरक्षक व विभागाध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने पत्रकारों के संबोधन में कही। वह कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए लखनऊ से एक दिवसीय दौरे पर आए थे।
उन्होंने बताया कि विगत वर्ष दो फरवरी को विश्व वेटलैंड-डे का आयोजन किया जाता है। विगत दो वर्ष से इसे वर्ड वाचिंग डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व के आद्र क्षेत्रों का संरक्षण किया जाना है। इस कार्यक्रम में करीब 200 से अधिक बाहर से वीआईपी आने की संभावना है। इसके साथ ही देवगढ़ में टेंट सीटी की स्थापना की जाएगी, मेहमानों को ठहरने की व्यवस्था होगी। यह कार्यक्रम मेला ग्राउंड व दशावतार के मंदिर के आगे महावीर वन्यजीव अभ्यारण में आयोजित किया जाएगा। प्राकृतिक वातावरण में लोग बेतवा के वेटलैंड में पक्षियों की अटकलों का आनंद पक्षी प्रेमी लेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्राकृतिक संरक्षण, पक्षियों व वन्य जीवों के विषय में विशेष जानकारी व वनकमियों को तकनीकी प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है, इसमें प्रकृति के दर्शन के अलावा वहां पर धार्मिक माहौल भी मिलेगा। इस अवसर पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रामकुमार, मुख्य संरक्षक वाइल्ड लाइफ संजो कुमार, डीएफओ वाइल्ड लाइफ तैमूर तापस मिहिर, मुख्य वन संरक्षक एचबी गिरीश, वन संरक्षक महावीर कौज्लवी, डीएफओ गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
