{"_id":"696fd03be3f9f66eec06c615","slug":"women-sat-on-the-floor-of-the-dms-office-and-protested-to-get-the-liquor-contract-removed-lalitpur-news-c-131-1-ltp1005-150190-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: शराब का ठेका हटवाने के लिए डीएम ऑफिस के फर्श पर बैठीं महिलाएं, किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: शराब का ठेका हटवाने के लिए डीएम ऑफिस के फर्श पर बैठीं महिलाएं, किया प्रदर्शन
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी के न मिलने पर पहुंचीं आवास, मंडलायुक्त को घेरकर सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन
एसपी आवास भी पहुंचीं महिलाएं, न मिलने पर लौटीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम जीरोन की महिलाओं ने शराब का ठेका हटवाने के लिए मंगलवार को कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के न मिलने पर महिलाएं डीएम कक्ष के फर्श पर बैठ गईं। मंडलायुक्त के आने की जानकारी मिलने पर वे ऑफिस से डीएम आवास पहुंच गईं। यहां से निकल रहे मंडलायुक्त की गाड़ी को घेरकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शराब का ठेका बंद कराने की मांग की। मंडलायुक्त ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं लेकिन वे नहीं मिले।
गांव से शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने पहले कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उसी दौरान कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त की बैठक चल रही थी। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी बाहर आए और महिलाओं की समस्या को सुना। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव में शराब का ठेका खुला है। उसे गांव से बाहर किया जाए। गांव के लोग शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता कर मारपीट करते हैं। इससे वे तंग आ चुकी हैं।
जानकारी मिलने पर कलक्ट्रेट में मौजूद आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी आ गईं और आश्वासन दिया कि दो महीने बाद शराब का ठेका खत्म हो जाएगा। इसके बाद वहां ठेका नहीं दिया जाएगा लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलने की बात कहते हुए डीएम ऑफिस के अंदर फर्श पर बैठकर धरना देने लगीं। यह देख एसडीएम तत्काल डीएम कक्ष में पहुंचे और महिलाओं को समझाया। पुलिस भी वहां पहुंच गई और महिलाओं को किसी प्रकार आधे घंटे बाद वहां से बाहर निकाला।
कार्यालय से निकलकर महिलाएं कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गईं। अपने आवास पर डीएम के होने की जानकारी मिलने पर महिलाएं वहां पहुंच गईं। डीएम आवास के गेट पर उनके निकलने का इंतजार करने लगीं। इसी दौरान कुछ ही देर में जब मंडलायुक्त बाहर निकले तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। मंडलायुक्त ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब ढाई घंटे से चल रहा महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। इस मौके पर पुष्पा, संगीता, रानो, सुखवती, रचना देवी, विमला, रामढकेली, अनीता, हरकुंवर अभिषेक आदि महिलाएं शामिल रहीं।
खांदी में शराब बंदी के लिए ग्रामीणों ने बनाए नियम, तोड़ने पर देना होगा जुर्माना
तालबेहट। जनपद में शराब पीने एवं अवैध रूप से इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ ग्राम सभा खांदी के मजरा विंद्रावन बाग में ग्रामीणों ने बैठक कर सख्ती दिखाई।
ठाकुर बाबा मंदिर में आयोजित सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता पाया गया तो उसके परिवार पर 51 हजार रुपये का जुर्माना और परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा, शराब पीकर किसी भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में उपद्रव करने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर पीतू राज प्रधान बम्होरीसर, दीपचंद्र कुशवाहा खांदी, शंकर रायकवार, बाबूलाल, पंचक लाल, सौबत, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
एसपी आवास भी पहुंचीं महिलाएं, न मिलने पर लौटीं
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। जाखलौन थाना क्षेत्र के ग्राम जीरोन की महिलाओं ने शराब का ठेका हटवाने के लिए मंगलवार को कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के न मिलने पर महिलाएं डीएम कक्ष के फर्श पर बैठ गईं। मंडलायुक्त के आने की जानकारी मिलने पर वे ऑफिस से डीएम आवास पहुंच गईं। यहां से निकल रहे मंडलायुक्त की गाड़ी को घेरकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और शराब का ठेका बंद कराने की मांग की। मंडलायुक्त ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाएं एसपी कार्यालय पहुंचीं लेकिन वे नहीं मिले।
गांव से शराब की दुकान हटाने के लिए महिलाओं ने पहले कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। उसी दौरान कलक्ट्रेट सभागार में मंडलायुक्त की बैठक चल रही थी। जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी बाहर आए और महिलाओं की समस्या को सुना। महिलाओं ने कहा कि उनके गांव में शराब का ठेका खुला है। उसे गांव से बाहर किया जाए। गांव के लोग शराब पीकर महिलाओं से अभद्रता कर मारपीट करते हैं। इससे वे तंग आ चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी मिलने पर कलक्ट्रेट में मौजूद आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी आ गईं और आश्वासन दिया कि दो महीने बाद शराब का ठेका खत्म हो जाएगा। इसके बाद वहां ठेका नहीं दिया जाएगा लेकिन महिलाएं नहीं मानीं। उन्होंने जिलाधिकारी से मिलने की बात कहते हुए डीएम ऑफिस के अंदर फर्श पर बैठकर धरना देने लगीं। यह देख एसडीएम तत्काल डीएम कक्ष में पहुंचे और महिलाओं को समझाया। पुलिस भी वहां पहुंच गई और महिलाओं को किसी प्रकार आधे घंटे बाद वहां से बाहर निकाला।
कार्यालय से निकलकर महिलाएं कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गईं। अपने आवास पर डीएम के होने की जानकारी मिलने पर महिलाएं वहां पहुंच गईं। डीएम आवास के गेट पर उनके निकलने का इंतजार करने लगीं। इसी दौरान कुछ ही देर में जब मंडलायुक्त बाहर निकले तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया। मंडलायुक्त ने उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब ढाई घंटे से चल रहा महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शांत हुआ। इस मौके पर पुष्पा, संगीता, रानो, सुखवती, रचना देवी, विमला, रामढकेली, अनीता, हरकुंवर अभिषेक आदि महिलाएं शामिल रहीं।
खांदी में शराब बंदी के लिए ग्रामीणों ने बनाए नियम, तोड़ने पर देना होगा जुर्माना
तालबेहट। जनपद में शराब पीने एवं अवैध रूप से इसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ ग्राम सभा खांदी के मजरा विंद्रावन बाग में ग्रामीणों ने बैठक कर सख्ती दिखाई।
ठाकुर बाबा मंदिर में आयोजित सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि अब गांव में कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेचता पाया गया तो उसके परिवार पर 51 हजार रुपये का जुर्माना और परिवार का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा, शराब पीकर किसी भी सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम में उपद्रव करने पर 21 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। मौके पर पीतू राज प्रधान बम्होरीसर, दीपचंद्र कुशवाहा खांदी, शंकर रायकवार, बाबूलाल, पंचक लाल, सौबत, रामकिशोर आदि मौजूद रहे।
