Maharajganj News: जर्जर मकान की दीवार गिरने से 7 घायल, सभी की हालत गम्भीर- रेफर
लक्ष्मीपुर ब्लाक के जंगल मे स्थित ग्राम पंचायत टेढ़ी गंगापुर में महेंद्र के परिजन करीब 10 बजे दिन में कटरैन ( सीमेंट सीट ) के घर में एक साथ बैठ कर भोजन कर रहर थे। अचानक पूरा मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया। पूरे परिवार के सात लोग दब गए।

विस्तार
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टेढ़ी गंगापुर में बुधवार को करीब 10 बजे जर्जर मकान की दीवार गिरने से 7 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने हालत गम्भीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घायलों में एक बच्ची, 3 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपुर ब्लाक के जंगल मे स्थित ग्राम पंचायत टेढ़ी गंगापुर में महेंद्र के परिजन करीब 10 बजे दिन में कटरैन ( सीमेंट सीट ) के घर में एक साथ बैठ कर भोजन कर रहर थे। अचानक पूरा मकान भरभराकर ध्वस्त हो गया। पूरे परिवार के सात लोग दब गए। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर मदद में लग गए।
घर के मुखिया महेंद्र ने बताया कि बरसात हो रही थी, परिवार के सभी सदस्य एक मकान में बैठ कर एक साथ भोजन कर रहे थे।
अचानक पूरे मकान की दीवार, सीमेंट सीट गिर गया जिसमें शांति देवी 50, सुनीता 30, विनय 14, अनुष्का 6 , मीरा 38 , जनक राज 55 एवं महेंद्र 35 गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी लक्ष्मीपुर भर्ती कराया गया। डॉ जैनेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।