{"_id":"69641073fa889547fd07f6b6","slug":"a-road-will-be-constructed-from-tenduahia-to-cantonment-at-a-cost-of-rs-187-crore-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-168917-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: तेंदुअहिया से छावनी तक 1.87 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: तेंदुअहिया से छावनी तक 1.87 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। पनियरा के तेंदुअहिया गांव में सिपाही टोले से लोहरौटी टोला होते हुए कंपोजिट विद्यालय छावनी तक की कच्ची सड़क पिच सड़क बनाई जाएगी।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इसके लिए 1.87 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई है।
जानकारी के अनुसार, तेंदुअहिया ग्राम पंचायत में स्थित यह सड़क वर्तमान में कच्ची है और इसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर है। सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण ग्रामीणों को लंबे समय से आवागमन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से करीब आठ टोले के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है। सिपाही टोला, लोहरौटी टोला सहित आसपास के कई मोहल्लों के लोग इसी रास्ते से बाजार, स्कूल, अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचते हैं। राजकुमार चौहान ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क की हालत बदतर हो जाती है।
Trending Videos
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से इसके लिए 1.87 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। उन्होंने अप्रैल में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई है।
जानकारी के अनुसार, तेंदुअहिया ग्राम पंचायत में स्थित यह सड़क वर्तमान में कच्ची है और इसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर है। सड़क की स्थिति काफी खराब होने के कारण ग्रामीणों को लंबे समय से आवागमन में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से करीब आठ टोले के लोगों का रोजाना आना-जाना रहता है। सिपाही टोला, लोहरौटी टोला सहित आसपास के कई मोहल्लों के लोग इसी रास्ते से बाजार, स्कूल, अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचते हैं। राजकुमार चौहान ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क की हालत बदतर हो जाती है।