{"_id":"69640fbbb0f7a2092306b41a","slug":"now-payment-for-land-registration-will-have-to-be-made-online-maharajganj-news-c-206-1-go11002-168941-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: जमीन की रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन करना होगा भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: जमीन की रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन करना होगा भुगतान
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। जमीन की खरीद फरोख्त आज से सरकार ने ऑनलाइन करते हुए लोगों को बड़ी सहूलियत दी है। अब 20 हजार रुपये से अधिक की जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री फीस का भुगतान अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा।
कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज से सभी रजिस्ट्री आफिस में नकद भुगतान का विकल्प समाप्त कर दिया गया है। जनपद में उपनिबंधक कार्यालय के अलावा फरेंदा, नौतनवां व निचलौल में जमीन की रजिस्ट्री बैनामा की सुविधा दी जाती है। इस सुविधा से आम लोगों को भी राहत मिलेगी और सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।
शासन ने भूमि रजिस्ट्री (क्रय-विक्रय) प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और कैशलेस कर दिया है। अब 20,000 रुपए से अधिक की रजिस्ट्री फीस भुगतान ऑनलाइन (डिजिटल) माध्यम में आज से प्रभावी कर दिया गया है। नकद भुगतान का विकल्प समाप्त कर दिया गया है।
जिला कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन और उप निबंधक कार्यालयों को स्पष्ट निर्देश जारी इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए वित्तीय लेन-देन पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पहले कुछ जनपदों में प्रभावी किया गया था।
समीक्षा के बाद इसे सभी जिलों में अनिवार्य कर दिया गया है। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा। संबंधित को निर्देश दे दिए गए हैं।
Trending Videos
कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज से सभी रजिस्ट्री आफिस में नकद भुगतान का विकल्प समाप्त कर दिया गया है। जनपद में उपनिबंधक कार्यालय के अलावा फरेंदा, नौतनवां व निचलौल में जमीन की रजिस्ट्री बैनामा की सुविधा दी जाती है। इस सुविधा से आम लोगों को भी राहत मिलेगी और सरकार के राजस्व में भी इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
शासन ने भूमि रजिस्ट्री (क्रय-विक्रय) प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और कैशलेस कर दिया है। अब 20,000 रुपए से अधिक की रजिस्ट्री फीस भुगतान ऑनलाइन (डिजिटल) माध्यम में आज से प्रभावी कर दिया गया है। नकद भुगतान का विकल्प समाप्त कर दिया गया है।
जिला कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि महानिरीक्षक निबंधन ने सहायक महानिरीक्षक निबंधन और उप निबंधक कार्यालयों को स्पष्ट निर्देश जारी इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।
आदेश में कहा गया है कि रजिस्ट्री प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए वित्तीय लेन-देन पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे पहले कुछ जनपदों में प्रभावी किया गया था।
समीक्षा के बाद इसे सभी जिलों में अनिवार्य कर दिया गया है। आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए प्रचार- प्रसार भी किया जाएगा। संबंधित को निर्देश दे दिए गए हैं।