{"_id":"696410008faa62abfd0bfde6","slug":"even-after-mild-sunshine-the-chill-increased-schools-closed-maharajganj-news-c-206-1-go11002-168967-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: हल्की धूप के बाद भी बढ़ी ठिठुरन, स्कूल बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: हल्की धूप के बाद भी बढ़ी ठिठुरन, स्कूल बंद
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। पिछले सप्ताह से ठिठुरन भरी सर्दी झेल रहे लोगों के लिए रविवार की सुबह राहत भरी रही। सुबह आठ बजे कोहरा नहीं था और धूप भी जल्दी निकल आई। हालांकि सुबह 10 बजे के बाद से पछुआ की रफ्तार जरूर बढ़ती गई। धूप से अधिकतम तापमान जहां 20 तक पहुंचा वहीं न्यूनतम सात डिग्री पर ही ठिठका रहा।
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी कर दी है। लगातार ठंड में बढ़ोतरी के चलते 12 व 13 जनवरी दो दिन कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश बीएसए रिद्धि पांडेय ने जारी किया है। वहीं डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 के लिए अवकाश रहेगा।
लेकिन प्री बोर्ड परीक्षा के कारण 10 वीं व 12 वीं के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
तीन जनवरी से ठिठुरन भरी सर्दी से जूझ रहे लोगों को रविवार को जल्दी धूप निकलने के कारण आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत की उम्मीद जगी। कोहरा तो विगत दो दिन से नहीं था लेकिन बादलों ने धूप को रोक रखा था। रविवार बादल छंटे तो कुनकुनी धूप ने काफी राहत पहुंचाई। घर, आंगन व पार्क में लोग धूप सेंकते मिले। धूप में भी पछुआ की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा से अधिक रही लेकिन फिर भी लोग धूप के मोह में शाम तक फंसे रहे।
सड़क व बाजार धूप के कारण अवकाश का दिन होने के बाद भी गुलज़ार दिखे। लेकिन दिन डूबते ही कोहरे के ग्राफ में लगातार वृद्धि व पछुआ ने एक बार फिर ठिठुरन को मजबूत किया। मौसम विभाग का मानना है आने वाले दिनों में घने कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए जिले को आरेंज अलर्ट के दायरे में रखकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन स्कूलों की छुट्टी कर दी है। लगातार ठंड में बढ़ोतरी के चलते 12 व 13 जनवरी दो दिन कक्षा एक से आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश बीएसए रिद्धि पांडेय ने जारी किया है। वहीं डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 के लिए अवकाश रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन प्री बोर्ड परीक्षा के कारण 10 वीं व 12 वीं के लिए स्कूल खुले रहेंगे।
तीन जनवरी से ठिठुरन भरी सर्दी से जूझ रहे लोगों को रविवार को जल्दी धूप निकलने के कारण आने वाले दिनों में भी ठंड से राहत की उम्मीद जगी। कोहरा तो विगत दो दिन से नहीं था लेकिन बादलों ने धूप को रोक रखा था। रविवार बादल छंटे तो कुनकुनी धूप ने काफी राहत पहुंचाई। घर, आंगन व पार्क में लोग धूप सेंकते मिले। धूप में भी पछुआ की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटा से अधिक रही लेकिन फिर भी लोग धूप के मोह में शाम तक फंसे रहे।
सड़क व बाजार धूप के कारण अवकाश का दिन होने के बाद भी गुलज़ार दिखे। लेकिन दिन डूबते ही कोहरे के ग्राफ में लगातार वृद्धि व पछुआ ने एक बार फिर ठिठुरन को मजबूत किया। मौसम विभाग का मानना है आने वाले दिनों में घने कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना जताते हुए जिले को आरेंज अलर्ट के दायरे में रखकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।