सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   Abhishek, who is expert in solving complex cases, will be honored

Maharajganj News: जटिल मामलों को सुलझाने में माहिर अभिषेक होंगे सम्मानित

Gorakhpur Bureau गोरखपुर ब्यूरो
Updated Mon, 26 Jan 2026 02:47 AM IST
विज्ञापन
Abhishek, who is expert in solving complex cases, will be honored
विज्ञापन
महराजगंज। गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में डीजीपी द्वारा रजत पदक व प्रशस्ति-पत्र देने के लिए श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह का चयन किया गया है। सितंबर 2024 से श्यामदेउरवां थाने का कमान संभाले अभिषेक सिंह ने जटिल समस्याओं को भी बड़ी ही सावधानी से हल किया है।
Trending Videos

अपराधों पर अंकुश लगाने से लेकर सांप्रदायिक तनाव को रोकने में सफल अभिषेक सिंह ने कई बड़ी घटनाओं का खुलासा भी किया है। आजमगढ़ जिले के मूल निवासी अभिषेक सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद और जौनपुर में हासिल की। उसके बाद वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इलाहाबाद में रहे। वर्ष 2015 में उनका चयन उप निरीक्षक पद पर हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहली तैनाती बस्ती जिले में मिली। 2021 में महराजगंज जिले में आए अभिषेक ने नगर, कलक्ट्रेट और सोनौली चौकी प्रभारी के रूप में सेवाएं दीं। इसके बाद वह सोनौली, कोल्हुई, फरेंदा में थानाध्यक्ष रहे। वर्तमान में श्यामदेउरवां थानाध्यक्ष के रूप में सेवा दे रहे हैं।
महम्मदा में रोका था बड़ा साम्प्रदायिक विवाद : श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महम्मदा गांव में बीते अक्तूबर माह में मूर्ति विसर्जन के दौरान अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विसर्जन के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों ने जुलूस पर पथराव किया, इससे कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर देर रात तक कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया था।
गो तस्करों के साथ मुठभेड़ : भिटौली थाना क्षेत्र के भैंसा पुल पर बीते वर्ष पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई। एक पशु तस्कर ने पुलिस पर फायर कर दिया।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक तस्कर के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पिकअप पर लदे चार गोवंश को बरामद कर लिया था। पुलिस टीम में अभिषेक भी शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed