{"_id":"6976888808b05088340dfc16","slug":"republic-day-today-patriotic-songs-will-echo-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-170175-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: गणतंत्र दिवस आज, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: गणतंत्र दिवस आज, गूंजेंगे देशभक्ति के तराने
विज्ञापन
गणतंत्र दिवस पर झालरों से सजा सीएमओ कार्यालय।
विज्ञापन
महराजगंज। देश आज अपना 77वां गणतंत्र मनाएगा। राष्ट्रीय पर्व को लेकर एक दिन पहले से ही सरकारी कार्यालयों से लेकर बाजार तक हर जगह तिरंगे दिखे। आज न सिर्फ सरकारी गैरसरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण होगा बल्कि विभिन्न स्कूल कॉलेजों में देश भक्ति के तराने गूंजेंगे। साथ जगह-जगह विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
शहर में झंडे व बैज समेत अन्य सामग्री से बाजार पट गया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर स्कूल कालेजों में तैयारी पूरी कर ली गई है। कलक्ट्रेट समेत अन्य सरकारी भवनों की सजावट की गई। सुबह स्कूलों कालेजों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
स्टेडियम में भी खेलकूद प्रतियोगिता होगी। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड स्थल पर होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के सात पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सेवा पदकों से सम्मानित किया जाएगा। चयनित पुलिसकर्मियों को यह सम्मान सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की ओर से दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि अति उत्कृष्ट सेवा पदक से रेडियो उपनिरीक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल एमटी चन्द्रशेखर यादव, मुख्य आरक्षी चालक संतोष कुमार गुप्ता और मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस जयकिशुन को सम्मानित किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए निरीक्षक नागरिक पुलिस रामकृष्ण यादव, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस वीरेन्द्र कुमार यादव एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस सुनील कुमार चौधरी का चयन किया गया है।
उधर, गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया गया था। रिहर्सल के दौरान परेड में शामिल सभी टोलियों ने अनुशासन एवं तालमेल के साथ अभ्यास किया था।
परेड में कुल नौ टोलियों ने भाग लिया। इनमें पुलिस ऑफिस, महिला पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट सहित जनपद पुलिस की विभिन्न टोलियां शामिल रहीं। साथ ही बाइक दस्ता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक थाना, महिला थाना, अग्निशमन विभाग, एसओजी, रेडियो शाखा एवं पुलिस विभाग की अन्य सहयोगी शाखाओं ने भी रिहर्सल में सहभागिता की।
Trending Videos
शहर में झंडे व बैज समेत अन्य सामग्री से बाजार पट गया है। वहीं कार्यक्रम को लेकर स्कूल कालेजों में तैयारी पूरी कर ली गई है। कलक्ट्रेट समेत अन्य सरकारी भवनों की सजावट की गई। सुबह स्कूलों कालेजों की ओर से प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्टेडियम में भी खेलकूद प्रतियोगिता होगी। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन परेड स्थल पर होगा। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के सात पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए सेवा पदकों से सम्मानित किया जाएगा। चयनित पुलिसकर्मियों को यह सम्मान सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की ओर से दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि अति उत्कृष्ट सेवा पदक से रेडियो उपनिरीक्षक सुनील कुमार विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल एमटी चन्द्रशेखर यादव, मुख्य आरक्षी चालक संतोष कुमार गुप्ता और मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस जयकिशुन को सम्मानित किया जाएगा। वहीं उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए निरीक्षक नागरिक पुलिस रामकृष्ण यादव, मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस वीरेन्द्र कुमार यादव एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस सुनील कुमार चौधरी का चयन किया गया है।
उधर, गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली परेड की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में ग्रैंड रिहर्सल का आयोजन किया गया था। रिहर्सल के दौरान परेड में शामिल सभी टोलियों ने अनुशासन एवं तालमेल के साथ अभ्यास किया था।
परेड में कुल नौ टोलियों ने भाग लिया। इनमें पुलिस ऑफिस, महिला पुलिस, पीएसी, एनसीसी कैडेट सहित जनपद पुलिस की विभिन्न टोलियां शामिल रहीं। साथ ही बाइक दस्ता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिक थाना, महिला थाना, अग्निशमन विभाग, एसओजी, रेडियो शाखा एवं पुलिस विभाग की अन्य सहयोगी शाखाओं ने भी रिहर्सल में सहभागिता की।
