{"_id":"6976889798b72a38220d9653","slug":"message-of-fitness-given-from-sunday-on-cycle-maharajganj-news-c-206-1-mhg1033-170182-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: ‘संडे ऑन साइकिल’ से दिया फिटनेस का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: ‘संडे ऑन साइकिल’ से दिया फिटनेस का संदेश
विज्ञापन
विज्ञापन
खनुआ। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज की ओर से रविवार को तिरंगा यात्रा के साथ ‘संडे आन साइकिल’ अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम फिट इंडिया मिशन और खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।
तिरंगा यात्रा दुमोहनघाट से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौराहा, गांधी चौक और खनुआ चौराहा होते हुए बनैलिया मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान जवान हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ साइकिल चलाते रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी प्रतिभागी पुनः बटालियन परिसर लौटे।
अभियान का आयोजन 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में किया गया। साइकिल रैली के पश्चात फिटनेस गतिविधियों के तहत जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। इसमें जवानों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कमांडेंट ने कहा कि ‘’फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’’ को अपनाकर ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी विप्लव दौलागजाऊ, उप-कमांडेंट पंचानन महाजन, सहायक कमांडेंट हरि मोहन मीना सहित 20 अधीनस्थ अधिकारी एवं 85 अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
Trending Videos
तिरंगा यात्रा दुमोहनघाट से प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन, अस्पताल चौराहा, गांधी चौक और खनुआ चौराहा होते हुए बनैलिया मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान जवान हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारों के साथ साइकिल चलाते रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी प्रतिभागी पुनः बटालियन परिसर लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान का आयोजन 66वीं वाहिनी के कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई के नेतृत्व में किया गया। साइकिल रैली के पश्चात फिटनेस गतिविधियों के तहत जुम्बा डांस का आयोजन किया गया। इसमें जवानों और स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कमांडेंट ने कहा कि ‘’फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’’ को अपनाकर ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है।
इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी विप्लव दौलागजाऊ, उप-कमांडेंट पंचानन महाजन, सहायक कमांडेंट हरि मोहन मीना सहित 20 अधीनस्थ अधिकारी एवं 85 अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
