{"_id":"68bec3ab6ffd7b9f5205657f","slug":"due-to-the-uproar-in-nepal-curfew-has-been-imposed-in-many-areas-people-including-maharajganj-are-stuck-2025-09-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नेपाल में बवाल: रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में कर्फ्यू, भंसार कार्यालय हुआ बन्द, भारतीय फंसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाल में बवाल: रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में कर्फ्यू, भंसार कार्यालय हुआ बन्द, भारतीय फंसे
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Mon, 08 Sep 2025 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार
नेपाल में शोशल मीडिया पर रोक के बाद युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडों पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के बुटवल और भैरहवा में भी स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है। स

बेलहिया भंसार कार्यलय को बंद किया गया
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल में प्रदर्शन को देखते हुए बेलहिया भंसार कार्यलय को बन्द कर वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी गई है। मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय के बताया कि बुटवल क्षेत्र पूर्व में पेट्रोल पंप, धागा फैक्ट्री पुल पश्चिम में,

Trending Videos
बेलवास चौक तक उत्तर में चिड़िया नदी तक मंगलपुर के दक्षिण में भैरहवा क्षेत्र पूर्व में, रोहिणी नदी पुल तक पश्चिम में, बेथरी ब्रिज तक बुद्ध चौक के उत्तर में दक्षिण में, मेथादिहावा तक बुटवल बेलहिया सड़क खंड के दाएं और बाएं 100 मीटर तक कर्फ्य जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रूपनदेही जिले के भैरहवा और बुटवल में कर्फ्यू
नेपाल में शोशल मीडिया पर रोक के बाद युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडों पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के बुटवल और भैरहवा में भी स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।
नेपाल में शोशल मीडिया पर रोक के बाद युवाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडों पोखरा के बाद रूपनदेही जिले के बुटवल और भैरहवा में भी स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया है।
मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय के बताया कि सोमवार शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक धारा 6 ए 2028 के अनुसार रूपनेदही जिले के बुटवल से भैरहवा क्षेत्र तक चार किलों के भीतर कर्फ्यू आदेश जारी किया गया है, जिससे किसी को भी उन सीमाओं के भीतर आने-जाने, किसी भी प्रकार की सभा, जुलूस, प्रदर्शन, बैठक, समागम या घेराव करने पर रोक लगा दी गई है।
बुटवल क्षेत्र पूर्व में पेट्रोल पंप, धागा फैक्ट्री पुल पश्चिम में, बेलवास चौक तक उत्तर में चिड़िया नदी तक मंगलपुर के दक्षिण में भैरहवा क्षेत्र पूर्व में, रोहिणी नदी पुल तक पश्चिम में, बेथरी ब्रिज तक बुद्ध चौक के उत्तर में दक्षिण में, मेथादिहावा तक बुटवल बेलहिया सड़क खंड के दाएं और बाएं 100 मीटर तक जारी रहेगा।