{"_id":"6962209e66c015a1400d2107","slug":"foreign-woman-arrested-at-maharajganj-nepal-border-trying-to-reach-india-via-footpath-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: पगडंडी रास्ते भारत में घुसपैठ कर रही थी, चीन की है रहने वाली- स्थानीय युवक भी था संग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: पगडंडी रास्ते भारत में घुसपैठ कर रही थी, चीन की है रहने वाली- स्थानीय युवक भी था संग
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Sat, 10 Jan 2026 03:19 PM IST
विज्ञापन
सार
हिरासत में ली गई महिला का नाम तेनजिन त्सेपो निवासी राष्ट्र चीन बताया जा रहा है। महिला के पास से विभिन्न पहचान पत्र एवं रसीद आदि बरामद हुए हैं। जबकि वीजा और पासपोर्ट महिला अब तक नहीं दिखा पाई है। खुफिया एजेंसियों की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।
गिरफ्तार विदेशी महिला
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नौतनवा पुलिस ने शुक्रवार को भारत-नेपाल के सीमावर्ती गांव बैरिया बाजार के पगडंडी रास्ते भारतीय सीमा में घुसपैठ करते एक विदेशी महिला को हिरासत में लिया है। महिला के साथ एक स्थानीय युवक को भी पुलिस अपनी हिरासत में है। उन्हें थाने पर लाया गया है।
Trending Videos
हिरासत में ली गई महिला का नाम तेनजिन त्सेपो निवासी राष्ट्र चीन बताया जा रहा है। महिला के पास से विभिन्न पहचान पत्र एवं रसीद आदि बरामद हुए हैं। जबकि वीजा और पासपोर्ट महिला अब तक नहीं दिखा पाई है। खुफिया एजेंसियों की टीम लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि अभी पांच दिनों पूर्व ही नौतनवा कस्बे से एक अमेरिकी महिला भी पकड़ी गई थी। हालांकि आव्रजन विभाग की जांच और पूछताछ में स्थिति संतोषजनक मिलने पर उसे छोड़ दिया गया था। एक सप्ताह के अंदर इस तरह की लगातार दूसरी घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर पकड़ी गई विदेशी महिला किसी स्थानीय युवक के जरिए पगडंडी मार्ग होते हुए नेपाल से नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया बाजार में पहुंची थी। जहां से एक कार से महिला गोरखपुर की तरफ रवाना होने ही वाली थी कि सूचना के आधार पर वह पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि एक विदेशी महिला को पकड़ा गया है। चीन की नागरिक प्रतीत हो रही है। फिलहाल अभी महिला के पास से कोई ऐसा पुख्ता प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ है जो उसकी नागरिकता को स्पष्ट कर सके। खुफिया एजेंसियों की टीम द्वारा पूछताछ एवं जांच-पड़ताल की जा रही है।
थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि एक विदेशी महिला को पकड़ा गया है। चीन की नागरिक प्रतीत हो रही है। फिलहाल अभी महिला के पास से कोई ऐसा पुख्ता प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ है जो उसकी नागरिकता को स्पष्ट कर सके। खुफिया एजेंसियों की टीम द्वारा पूछताछ एवं जांच-पड़ताल की जा रही है।