{"_id":"68c023688fef83bd450d3e7a","slug":"got-relief-due-to-relaxation-in-curfew-in-nepal-people-of-maharajganj-and-gorakhpur-are-able-to-come-and-go-2025-09-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नेपाल में बवाल: कर्फ्यू में मिली छूट, अनिश्चित समय के लिए निषेधाज्ञा लागू- भारतीय पर्यटकों को राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेपाल में बवाल: कर्फ्यू में मिली छूट, अनिश्चित समय के लिए निषेधाज्ञा लागू- भारतीय पर्यटकों को राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, महराजगंज
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 09 Sep 2025 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने जाने के बाद नेपाल का युवा जिसमे 12 से 22 वर्ष के लाखों बच्चे सड़क पर उतर गए और नेपाल संसद भवन का घेराव शुरू कर दिया था। सीमावर्ती क्षेत्र भैरहवा और बुटवल में युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन करने और सरकारी कार्यालय को निशाना बनाने के बाद शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया था।

नेपाल में हंगामा बवाल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के रूपनदेही जिले के बुटवल में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को सुबह 6 बजे से कर्फ्यू में ढील दी। भैरहवा और बुटवल में लगा कर्फ्यू हटा कर अनिश्चित समय के लिए निषेधाज्ञा लगा दिया है। इसमे पांच से अधिक लोगों को इकट्ठा होने और विरोध कार्यक्रम जैसे भूख हड़ताल, धरना, घेराव, जुलूस, प्रदर्शन और सभा करने की मनाही है।
मंगलवार को सीमा खुलने के बाद सुबह नेपाल प्रशासन ने आवश्यक माल वस्तु डीजल पेट्रोल, गैस खाद्यान्न, सब्जियों के वाहनों को सुबह 9 बजे तक लेकर फिर भंसार गेट पर ताला लगा दिया। नौ बजकर तीस मिनट पर डीएम कार्यालय निषेधाज्ञा लागू करने के बाद दस बजे से वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।

Trending Videos
मंगलवार को सीमा खुलने के बाद सुबह नेपाल प्रशासन ने आवश्यक माल वस्तु डीजल पेट्रोल, गैस खाद्यान्न, सब्जियों के वाहनों को सुबह 9 बजे तक लेकर फिर भंसार गेट पर ताला लगा दिया। नौ बजकर तीस मिनट पर डीएम कार्यालय निषेधाज्ञा लागू करने के बाद दस बजे से वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाने जाने के बाद नेपाल का युवा जिसमे 12 से 22 वर्ष के लाखों बच्चे सड़क पर उतर गए और नेपाल संसद भवन का घेराव शुरू कर दिया था। सीमावर्ती क्षेत्र भैरहवा और बुटवल में युवाओं की ओर से विरोध प्रदर्शन करने और सरकारी कार्यालय को निशाना बनाने के बाद शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया था।
स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे रूपनदेही जिले में निषेधाज्ञा लागू कर पुलिस बल को बढ़ा दिया है। रूपन्देही जिले के मुख्य जिला अधिकारी डॉ.टोकराज पांडे ने बताया कि रूपनदेही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन, जुलूस, भीड़ द्वारा दंगा और झड़प आदि के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति, जिससे प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो सकती है और शांति और सुरक्षा बाधित हो सकती है, के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन अधिनियम, 2028 (संशोधित) की धारा 6 की उपधारा 3 (ए) के अनुसार निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो मंगलवार सुबह 9:30 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी है।
स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे रूपनदेही जिले में निषेधाज्ञा लागू कर पुलिस बल को बढ़ा दिया है। रूपन्देही जिले के मुख्य जिला अधिकारी डॉ.टोकराज पांडे ने बताया कि रूपनदेही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन, जुलूस, भीड़ द्वारा दंगा और झड़प आदि के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति, जिससे प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हो सकती है और शांति और सुरक्षा बाधित हो सकती है, के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन अधिनियम, 2028 (संशोधित) की धारा 6 की उपधारा 3 (ए) के अनुसार निषेधाज्ञा जारी की गई है, जो मंगलवार सुबह 9:30 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी है।
जिस क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी की गई है। कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है या इस अवधि के दौरान आदेश के कार्यान्वयन में बाधा डालता है, उसके खिलाफ प्रचलित कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा को लेकर ट्रक चालकों ने नेपाल जाने से किया मना
अपनी एवं ट्रक की सुरक्षा को लेकर कुछ चालको ने सोनौली के टेंपों स्टैंड पर पहुचने के बाद अपनी गाड़ी घुमा कर चले गए। चालक देशराज यादव, साकिब, जनार्दन निवासी गोरखपुर ने बताया कि गाजीपुर रेलवे डिपो से कोयला लेकर नेपाल जा रहे हैं। 18 गाड़ियाें ने मालिक ने नेपाल जाने से मना किया है। अंदर सड़क पर टायर जलाए गए हैं। स्थिति जाने लायक नहीं है।
सुरक्षा को लेकर ट्रक चालकों ने नेपाल जाने से किया मना
अपनी एवं ट्रक की सुरक्षा को लेकर कुछ चालको ने सोनौली के टेंपों स्टैंड पर पहुचने के बाद अपनी गाड़ी घुमा कर चले गए। चालक देशराज यादव, साकिब, जनार्दन निवासी गोरखपुर ने बताया कि गाजीपुर रेलवे डिपो से कोयला लेकर नेपाल जा रहे हैं। 18 गाड़ियाें ने मालिक ने नेपाल जाने से मना किया है। अंदर सड़क पर टायर जलाए गए हैं। स्थिति जाने लायक नहीं है।