{"_id":"693b2c89241b55ff090d5192","slug":"the-temple-is-being-constructed-using-substandard-bricks-and-the-teams-investigation-revealed-serious-flaws-maharajganj-news-c-206-1-mhg1001-166515-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: घटिया ईंट से हो रहा मंदिर निर्माण टीम की जांच में मिलीं गंभीर खामियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: घटिया ईंट से हो रहा मंदिर निर्माण टीम की जांच में मिलीं गंभीर खामियां
विज्ञापन
विज्ञापन
महराजगंज। नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर एक आंबेडकर नगर स्थित काली माता मंदिर परिसर में वंदन योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आई हैं। अपर उप जिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय और जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता अभिषेक मौर्य की दो सदस्यीय समिति ने बृहस्पतिवार को स्थलीय जांच कर निर्माण की गुणवत्ता की समीक्षा की।
समिति ने अपनी प्रारंभिक जांच में सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण मानकों के पालन में भारी लापरवाही की पुष्टि की है। जांच में पाया गया कि निर्माण में प्रयुक्त ईंटें बेहद निम्न गुणवत्ता की हैं, जो निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। वहीं संरचना से संबंधित डिजाइन भी ठीक ढंग से तैयार नहीं किया गया है।
जांच अधिकारियों के अनुसार, इन खामियों से स्पष्ट होता है कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है। नगर पंचायत चौक क्षेत्र के आंबेडकर नगर में काली मंदिर के सौंदर्यीकरण और धर्मशाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कई दिनों से निर्माण में अधोमानक सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया था। सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कार्य की गुणवत्ता को लेकर वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की और तत्काल स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए थे। समिति ने सामग्री की गुणवत्ता, कार्य निष्पादन और निर्माण प्रक्रिया से जुड़े अनेक बिंदुओं की गहन जांच की।
अपर उप जिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली हैं। अधोमानक सामग्री का उपयोग स्पष्ट रूप से देखा गया है। समिति जल्द ही अपनी विस्तृत जांच आख्या रिपोर्ट तैयार कर साक्ष्यों सहित अपर जिलाधिकारी को सौंपेगा।
Trending Videos
समिति ने अपनी प्रारंभिक जांच में सामग्री की गुणवत्ता और निर्माण मानकों के पालन में भारी लापरवाही की पुष्टि की है। जांच में पाया गया कि निर्माण में प्रयुक्त ईंटें बेहद निम्न गुणवत्ता की हैं, जो निर्धारित मानकों पर खरी नहीं उतरतीं। वहीं संरचना से संबंधित डिजाइन भी ठीक ढंग से तैयार नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारियों के अनुसार, इन खामियों से स्पष्ट होता है कि कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य में लापरवाही बरती है। नगर पंचायत चौक क्षेत्र के आंबेडकर नगर में काली मंदिर के सौंदर्यीकरण और धर्मशाला निर्माण का कार्य चल रहा है। स्थानीय लोगों ने कई दिनों से निर्माण में अधोमानक सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया था। सामाजिक प्लेटफार्मों पर भी कार्य की गुणवत्ता को लेकर वीडियो और फोटो वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. प्रशांत कुमार ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच समिति गठित की और तत्काल स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए थे। समिति ने सामग्री की गुणवत्ता, कार्य निष्पादन और निर्माण प्रक्रिया से जुड़े अनेक बिंदुओं की गहन जांच की।
अपर उप जिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली हैं। अधोमानक सामग्री का उपयोग स्पष्ट रूप से देखा गया है। समिति जल्द ही अपनी विस्तृत जांच आख्या रिपोर्ट तैयार कर साक्ष्यों सहित अपर जिलाधिकारी को सौंपेगा।