{"_id":"68c8793f63d071bf6306c8bd","slug":"woman-dies-due-to-negligence-in-treatment-uproar-maharajganj-news-c-206-1-mhg1002-159678-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharajganj News: इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maharajganj News: इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, हंगामा
विज्ञापन

हॉस्पिटल के बाहर जुटी लोगों की भीड़।
विज्ञापन
महराजगंज। फरेंदा स्थित स्टार हॉस्पिटल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला को जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमओ ने सख्त रुख अपनाया है।
उन्होंने इस मामले की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में डॉ. वीरेंद्र आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. खगेंद्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी (झोलाछाप/प्राइवेट हॉस्पिटल), और डॉ. वीर विक्रम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं।
जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपें, ताकि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त महिला की मृत्यु चिकित्सकीय उपचार के दौरान हुई, जिसे परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का परिणाम बताया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग हॉस्पिटल प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। जांच कमेटी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच हो।

Trending Videos
उन्होंने इस मामले की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। टीम में डॉ. वीरेंद्र आर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ. खगेंद्र प्रताप सिंह, नोडल अधिकारी (झोलाछाप/प्राइवेट हॉस्पिटल), और डॉ. वीर विक्रम सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच टीम को निर्देश दिए गए हैं कि तीन दिन के भीतर जांच पूरी कर आख्या मुख्य चिकित्साधिकारी को सौंपें, ताकि दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा सके।
सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उक्त महिला की मृत्यु चिकित्सकीय उपचार के दौरान हुई, जिसे परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही का परिणाम बताया है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग हॉस्पिटल प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। जांच कमेटी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि सभी तथ्यों की निष्पक्ष जांच हो।