{"_id":"6963f9c5c91a9f66960cd85a","slug":"12-crore-rupees-will-be-spent-on-the-construction-of-the-examination-hall-at-veerbhoomi-college-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121423-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 12 करोड़ से बनेगा वीरभूमि कॉलेज में परीक्षा भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 12 करोड़ से बनेगा वीरभूमि कॉलेज में परीक्षा भवन
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। शहर के वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। कॉलेज परिसर में 12 करोड़ की लागत से परीक्षा भवन तैयार किया जाएगा। यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो कार्य योजना को स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध वीरभूमि महाविद्यालय शहर का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है। जनपद का नोडल परीक्षा केंद्र भी वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय को बनाया जाता है। यहां विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षा देने के लिए आते हैं। अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पीएम अजय योजना के तहत वीरभूमि कॉलेज से प्रस्ताव मांगे गए थे। कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा भवन तैयार कराने की कार्य योजना बनवाई गई है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस बांदा की ओर से करीब 12 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत कॉलेज की भूमि पर छह बड़े आकार के कमरों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव को अल्पसंख्यक विभाग को भेज दिया गया है। अब अल्पसंख्यक विभाग की ओर से इसे शासन को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। उधर, वीरभूमि कॉलेज के प्रो. प्रदीप कुमार का कहना है कि परीक्षा भवन बनने से छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। इसकी कार्य योजना तैयार की गई है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
Trending Videos
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध वीरभूमि महाविद्यालय शहर का एकमात्र राजकीय महाविद्यालय है। जनपद का नोडल परीक्षा केंद्र भी वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय को बनाया जाता है। यहां विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं अलग-अलग पाठ्यक्रमों की परीक्षा देने के लिए आते हैं। अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पीएम अजय योजना के तहत वीरभूमि कॉलेज से प्रस्ताव मांगे गए थे। कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षा भवन तैयार कराने की कार्य योजना बनवाई गई है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस बांदा की ओर से करीब 12 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसके तहत कॉलेज की भूमि पर छह बड़े आकार के कमरों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जाएगी। कॉलेज प्रशासन की ओर से इस प्रस्ताव को अल्पसंख्यक विभाग को भेज दिया गया है। अब अल्पसंख्यक विभाग की ओर से इसे शासन को भेजा जाएगा। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। उधर, वीरभूमि कॉलेज के प्रो. प्रदीप कुमार का कहना है कि परीक्षा भवन बनने से छात्र-छात्राएं आसानी से परीक्षा दे सकेंगे। इसकी कार्य योजना तैयार की गई है। जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन