सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Losses shown by growing lentils in place of bushes and trees, claim usurped

Mahoba News: झाड़ियां और पेड़ की जगह पर मसूर उगाकर दिखाया नुकसान, हड़पा क्लेम

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Mon, 12 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
Losses shown by growing lentils in place of bushes and trees, claim usurped
विज्ञापन
महोबा। वन विभाग के घुटई वन क्षेत्र की जिस पथरीली जमीन पर झाड़ियां और बड़े-बड़े पेड़ लगे हैं, उसी जमीन पर फसल बीमा करने वाले घोटालेबाजों ने मसूर की फसल उगा डाली। फसल में भारी भरकम नुकसान हो गया और बीमा कंपनी से क्लेम लेकर रफू चक्कर हो गए। न तो वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को इसकी कानों-कान भनक लगी और न ही कृषि विभाग के अधिकारियों को। किसान नेता लगातार इन मामलों में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Trending Videos




प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2024 सीजन में जिले में करीब 40 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। यहां पर नदी, पहाड़, तालाब, सरकारी जमीनों के साथ ही किसानों की जमीनों पर फर्जी तरीके से बीमा कराकर क्लेम हड़प लिया गया। इस मामले में जिले के पांच थानों में एफआईआर दर्ज हैं और 250 से अधिक लोग नामजद हैं लेकिन धीरे-धीरे रबी-2024 सीजन में भी फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। इस तरह से घोटाले की राशि बढ़ने के आसार हैं। ताजा मामला जिले की कुलपहाड़ तहसील क्षेत्र के घुटई वन क्षेत्र का है। यहां के घुटई मौजा की गाटा संख्या 1,016 राजस्व रिकार्ड में वन विभाग के नाम दर्ज है। वन विभाग की इस पथरीली जमीन पर झाड़ियां लगी हैं तो कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़ लगे हुए हैं लेकिन इस जमीन पर रबी-2024 सीजन में 12 लोगों ने मसूर की फसल की बोआई दिखाते हुए बीमा कराया। इसके बाद दलालों, बीमा कंपनी के एजेंटों से मिली-भगत करते हुए इस फसल में नुकसान दिखाते हुए लाखों रुपये का बीमा क्लेम भी हड़प लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




किसान नेता गुलाब सिंह राजपूत बताते हैं कि वन विभाग की जमीन पर इस तरह से फसल बीमा कराने और क्लेम हड़पने का मामला रबी सीजन में सामने आने से यह स्पष्ट हो गया है कि यदि प्रशासन जांच कराए तो खरीफ की तर्ज पर रबी सीजन में भी बड़ा घोटाला सामने आएगा। वहीं वन रेंज पनवाड़ी के रेंजर विनोद कुमार का कहना है कि वन विभाग की जमीन पर फसल बीमा होने की उन्हें जानकारी नहीं है। यदि उच्च अधिकारी निर्देश देंगे तो कार्रवाई कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed