{"_id":"6963f2dc55635213070f47b5","slug":"avengers-won-the-final-of-veerbhoomi-mahoba-cricket-league-mahoba-news-c-225-1-mah1002-121434-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: आरपीएस अवेंजर्स ने जीता वीरभूमि महोबा क्रिकेट लीग का फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: आरपीएस अवेंजर्स ने जीता वीरभूमि महोबा क्रिकेट लीग का फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। शहर के मां माया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में आरपीएस अवेंजर्स ने महोबा एचके राइडर्स को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कृष्ण सिंह को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वीरभूमि महोबा क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को आरपीएस अवेंजर्स व महोबा एचके राइडर्स के बीच खेला गया। आरपीएस अवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी महोबा एचके राइडर्स टीम की शुरुआत काफी खराब रही। एक के बाद एक विकेट गिरने से पूरी टीम 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलजीत ने सबसे अधिक 35 रनों का योगदान दिया जबकि अभय ने तीन, मयंक पाल ने दो और कृष्ण सिंह ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस अवेंजर्स टीम ने तेज बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। जीशान और इसरार को एक-एक विकेट मिला।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आरपीएस अवेंजर्स के कप्तान पवित्र सागर पांडेय को विजेता ट्रॉफी और 51 हजार रुपये राशि की चेक दी। वहीं उपविजेता टीम एचके राइडर्स के कप्तान इसरार को 21 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के पांच मैचों में 244 रन बनाने पर शुभम दुबे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और 18 विकेट लेने पर इसरार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, कुलपहाड़ नपं अध्यक्ष वैभव अरजरिया, भाजपा नेता सौरभ तिवारी, ज्ञान सिंह, पौरुष मिश्रा, रघुवंश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में चल रहे वीरभूमि महोबा क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को आरपीएस अवेंजर्स व महोबा एचके राइडर्स के बीच खेला गया। आरपीएस अवेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी महोबा एचके राइडर्स टीम की शुरुआत काफी खराब रही। एक के बाद एक विकेट गिरने से पूरी टीम 88 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बलजीत ने सबसे अधिक 35 रनों का योगदान दिया जबकि अभय ने तीन, मयंक पाल ने दो और कृष्ण सिंह ने एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस अवेंजर्स टीम ने तेज बल्लेबाजी करते हुए नौ ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए फाइनल मुकाबला जीता। जीशान और इसरार को एक-एक विकेट मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आरपीएस अवेंजर्स के कप्तान पवित्र सागर पांडेय को विजेता ट्रॉफी और 51 हजार रुपये राशि की चेक दी। वहीं उपविजेता टीम एचके राइडर्स के कप्तान इसरार को 21 हजार रुपये व ट्राफी प्रदान की गई। टूर्नामेंट के पांच मैचों में 244 रन बनाने पर शुभम दुबे को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और 18 विकेट लेने पर इसरार को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, कुलपहाड़ नपं अध्यक्ष वैभव अरजरिया, भाजपा नेता सौरभ तिवारी, ज्ञान सिंह, पौरुष मिश्रा, रघुवंश शर्मा आदि मौजूद रहे।