{"_id":"696fce482567fb2d520da2dd","slug":"belatal-and-bihar-won-the-cricket-matches-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121718-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: बेलाताल और बिहार ने जीते क्रिकेट मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: बेलाताल और बिहार ने जीते क्रिकेट मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अजनर (महोबा)। ब्लॉक जैतपुर के टिकरिया गांव में चल रहे सिद्धबाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। जिनमें बेलाताल क्रिकेट क्लब व बिहार क्रिकेट क्लब ने जीत दर्ज की। मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
पहला मुकाबला बेलाताल क्रिकेट क्लब और पुरवा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। बेलाताल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 226 रन बनाए। टीम की ओर से शारदा सिंह ने 23 छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरवा क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 80 रन ही बना सकी। इससे बेलाताल क्रिकेट क्लब ने 146 रनों से मैच जीत लिया। शानदार पारी खेलने पर शारदा सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा मुकाबला बिहार क्रिकेट क्लब व पसानाबाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बिहार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट खोकर 107 रन बनाए। जवाब में पसानाबाद क्लब की टीम 10 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे बिहार क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला पांच रनों से जीता। मैच में अंपायर की भूमिका बालकिशुन और मोनू ने निभाई। कमेंट्री अमरचंद्र ने की जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी अंजुल ने संभाली। इस मौके पर हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पहला मुकाबला बेलाताल क्रिकेट क्लब और पुरवा क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। बेलाताल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट खोए 226 रन बनाए। टीम की ओर से शारदा सिंह ने 23 छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 168 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरवा क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 80 रन ही बना सकी। इससे बेलाताल क्रिकेट क्लब ने 146 रनों से मैच जीत लिया। शानदार पारी खेलने पर शारदा सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मुकाबला बिहार क्रिकेट क्लब व पसानाबाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। बिहार क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट खोकर 107 रन बनाए। जवाब में पसानाबाद क्लब की टीम 10 ओवर में 102 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे बिहार क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला पांच रनों से जीता। मैच में अंपायर की भूमिका बालकिशुन और मोनू ने निभाई। कमेंट्री अमरचंद्र ने की जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी अंजुल ने संभाली। इस मौके पर हरिश्चंद्र आदि मौजूद रहे।
