{"_id":"696fd181f173d65e9a0fd674","slug":"the-issue-of-the-dilapidated-road-of-kabrai-banda-was-raised-in-the-meeting-of-udyog-bandhu-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121708-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा कबरई-बांदा की बदहाल सड़क का मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा कबरई-बांदा की बदहाल सड़क का मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 21 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। जिलास्तरीय उद्योग बंधु की बैठक मंगलवार को डीएम गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान क्रशर व्यापारी रघुराज सिंह ने कबरई से बांदा के बीच उखड़ी सड़क का मुद्दा उठाया। डीएम ने एनएचएआई के अधिकारियों को सड़क दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
बैठक में उद्यमियों ने उद्योगों में बिजली से संबंधित समस्या, महोबा से कबरई के बीच खराब रोड, खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने, कस्बा कबरई में पेयजल की समस्या, प्रदेश में उप खनिजों के परिवहन में गलत चालान करने आदि मुद्दे उठाए। जिस पर डीएम ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता, एनएचएआई छतरपुर के साइट इंजीनियर, वरिष्ठ खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय व परिवहन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज, सीडीओ बलराम कुमार, उद्यमी व व्यापारी संगठन के देवेंद्र मिश्रा, मो. वसीम, रामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -
शहर में नवीन मोक्षधाम के निर्माण की मांग
महोबा। उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच ने मोक्ष धाम की समस्या से डीएम को अवगत कराया। कहा कि शहर के मोक्षधाम में उचित रखरखाव, सफाई व पानी व्यवस्था की जाए। हमीरपुर चुंगी क्षेत्र, लवकुशनगर रोड और पठा रोड पर नवीन मोक्षधाम का निर्माण कराया जाए। डीएम ने पालिका ईओ व एसडीएम को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
Trending Videos
बैठक में उद्यमियों ने उद्योगों में बिजली से संबंधित समस्या, महोबा से कबरई के बीच खराब रोड, खनिजों के अवैध परिवहन को रोकने, कस्बा कबरई में पेयजल की समस्या, प्रदेश में उप खनिजों के परिवहन में गलत चालान करने आदि मुद्दे उठाए। जिस पर डीएम ने बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता, एनएचएआई छतरपुर के साइट इंजीनियर, वरिष्ठ खान अधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम नगरीय व परिवहन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त उद्योग महेश चंद्र सरोज, सीडीओ बलराम कुमार, उद्यमी व व्यापारी संगठन के देवेंद्र मिश्रा, मो. वसीम, रामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में नवीन मोक्षधाम के निर्माण की मांग
महोबा। उद्योग बंधु की बैठक में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष भागीरथ नगायच ने मोक्ष धाम की समस्या से डीएम को अवगत कराया। कहा कि शहर के मोक्षधाम में उचित रखरखाव, सफाई व पानी व्यवस्था की जाए। हमीरपुर चुंगी क्षेत्र, लवकुशनगर रोड और पठा रोड पर नवीन मोक्षधाम का निर्माण कराया जाए। डीएम ने पालिका ईओ व एसडीएम को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए।
