{"_id":"6975136aec1e78de090cb2e7","slug":"beneficiaries-of-the-schemes-and-those-doing-excellent-work-were-honored-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121842-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: योजनाओं के लाभार्थी व उत्कृष्ट कार्य करने का मिला सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: योजनाओं के लाभार्थी व उत्कृष्ट कार्य करने का मिला सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 25 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
फोटो 24 एमएएचपी 15 परिचय-कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डेमो चेक देते प्रभारी मं
विज्ञापन
महोबा। उत्तर प्रदेश दिवस पर शहर के कीरत सागर स्थित सांस्कृतिक मंच में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व जिले प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर ने कहा कि यूपी परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की पावन भूमि है। सभी योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।
जिले के प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैगनाईजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर की चाबी लाभार्थी मिथलेश को सौंपी। किसान ड्रोन का रिमोट लाभार्थी बिट्टन देवी को दिया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को चेक सौंपा। अन्य तीन किसानों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल फेस-टू की स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागी निदा, अंकित सेन, छत्रसाल, निशा, राज, देवांश साहू आदि को पुरस्कृत किया गया। संस्कृति उत्सव के कार्यक्रम में विजय प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, डीएम गजल भारद्वाज, एसपी प्रबल प्रताप सिंह, सीडीओ बलराम कुमार, नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता भागीरथ नगायच, रामजी गुप्ता, डाॅ. राजेश चौरसिया, राहुल अग्रवाल, सौरभ तिवारी, जगप्रसाद तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -
कीरत सागर में ओपन लाइब्रेरी शुरू
महोबा। जिले के प्रभारी मंत्री ने कीरत सागर तट पर ओपन लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। डीएम गजल भारद्वाज ने कहा कि इस लाइब्रेरी से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अभी और भी ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। ताकि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मदद मिल सकें।
-- -- -- -- -- -
आल्हा गायन की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
महोबा। यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इस दौरान संस्कृति विभाग के कलाकार परशुराम ने आल्हा गायन की परंपरागत शैली में प्रस्तुति दी। इसके अलावा माध्यमिक व बेसिक स्कूलों के बच्चों के नृत्य की प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। प्रतिभागियों ने नुक्कड़ नाटक व रंगारंग प्रस्तुति दीं।
-- -- -- -- -- -
विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल
महोबा। प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर ने स्टॉल व प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान परिवहन विभाग, कृषि, एनआरएलएम, श्रम, खाद एवं रसद विभाग, नगर निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, स्वास्थ्य, बिजली निगम, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग आदि की ओर से स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।
Trending Videos
जिले के प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री आवास के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैगनाईजेशन योजना के तहत ट्रैक्टर की चाबी लाभार्थी मिथलेश को सौंपी। किसान ड्रोन का रिमोट लाभार्थी बिट्टन देवी को दिया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों को चेक सौंपा। अन्य तीन किसानों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गोरखगिरि पेंटिंग फेस्टिवल फेस-टू की स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वाली प्रतिभागी निदा, अंकित सेन, छत्रसाल, निशा, राज, देवांश साहू आदि को पुरस्कृत किया गया। संस्कृति उत्सव के कार्यक्रम में विजय प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर, भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, डीएम गजल भारद्वाज, एसपी प्रबल प्रताप सिंह, सीडीओ बलराम कुमार, नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र गुप्ता, व्यापारी नेता भागीरथ नगायच, रामजी गुप्ता, डाॅ. राजेश चौरसिया, राहुल अग्रवाल, सौरभ तिवारी, जगप्रसाद तिवारी, शिवकुमार गोस्वामी आदि मौजूद रहे।
कीरत सागर में ओपन लाइब्रेरी शुरू
महोबा। जिले के प्रभारी मंत्री ने कीरत सागर तट पर ओपन लाइब्रेरी का शुभारंभ किया। डीएम गजल भारद्वाज ने कहा कि इस लाइब्रेरी से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। अभी और भी ऐसी लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। ताकि, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को मदद मिल सकें।
आल्हा गायन की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
महोबा। यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं। इस दौरान संस्कृति विभाग के कलाकार परशुराम ने आल्हा गायन की परंपरागत शैली में प्रस्तुति दी। इसके अलावा माध्यमिक व बेसिक स्कूलों के बच्चों के नृत्य की प्रस्तुतियां देकर मनमोह लिया। प्रतिभागियों ने नुक्कड़ नाटक व रंगारंग प्रस्तुति दीं।
विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल
महोबा। प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर ने स्टॉल व प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान परिवहन विभाग, कृषि, एनआरएलएम, श्रम, खाद एवं रसद विभाग, नगर निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, स्वास्थ्य, बिजली निगम, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्स्य विभाग आदि की ओर से स्टॉल लगाकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

फोटो 24 एमएएचपी 15 परिचय-कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डेमो चेक देते प्रभारी मं
