{"_id":"62b9fa1d13b8e811544e7927","slug":"crime-mahoba-news-knp704633516","type":"story","status":"publish","title_hn":"दो मकानों से लाखों का माल पार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दो मकानों से लाखों का माल पार
विज्ञापन

विज्ञापन
चरखारी (महोबा)। कोतवाली चरखारी के रिवई गांव में रविवार की रात चोरों ने दो मकानों में धावा बोलकर नकदी समेत लाखों रुपये कीमत का माल चोरी कर लिया। घटना के समय परिजन दूसरे कमरों में गहरी नींद में सोते रहे। पुलिस ने घटनास्थलों का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।
रिवई गांव निवासी जयकरन कुशवाहा का रात में खाना खाने के बाद परिवार समेत सो गया। देर रात दीवार फांदकर घुसे चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर बक्सों में रखीं पांच हजार रुपये की नकदी, सोने की झुमकी, अंगूठी, चांदी की पायलें समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस के अजुद्दी कुशवाहा के मकान को निशाना बनाया। जहां से चोर 40 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, झुमकी, बेंदी व चांदी के आभूषण ले गए।
सोमवार की सुबह जब परिजन जागे तो ताले टूटे व माल गायब देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का बारीकी से मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्रा का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Trending Videos
रिवई गांव निवासी जयकरन कुशवाहा का रात में खाना खाने के बाद परिवार समेत सो गया। देर रात दीवार फांदकर घुसे चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर बक्सों में रखीं पांच हजार रुपये की नकदी, सोने की झुमकी, अंगूठी, चांदी की पायलें समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस के अजुद्दी कुशवाहा के मकान को निशाना बनाया। जहां से चोर 40 हजार रुपये की नकदी, सोने का हार, झुमकी, बेंदी व चांदी के आभूषण ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार की सुबह जब परिजन जागे तो ताले टूटे व माल गायब देख उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थलों का बारीकी से मुआयना किया। कोतवाली प्रभारी उमापति मिश्रा का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।