सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   Get the SIR work done by contacting the voters

Mahoba News: मतदाताओं से संपर्क करके पूरा कराएं एसआईआर का काम

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Wed, 28 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
Get the SIR work done by contacting the voters
विज्ञापन
महोबा। जिले में चल रहे एसआईआर कार्य की प्रगति देखने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त ने दौरा किया। पोलिंग बूथों में पहुंचकर उन्होंने बीएलओ से बात की और उन्हें मतदाताओं से संपर्क करके एसआईआर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos

चित्रकूटधाम मंडल बांदा के मंडलायुक्त और एसआईआर रोल ऑब्जर्वर अजीत कुमार मंगलवार को कबरई ब्लॉक के मतदान केंद्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलीपुरा कम्पोजिट भाग संख्या-250 पहुंचे। यहां विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य की प्रगति देखी। इसके बाद मतदान केंद्र राजकीय वीरभूमि महाविद्यालय महोबा भाग संख्या-154 से 162 व मतदान केंद्र डीएवी इंटर कालेज भाग संख्या-119 से 124 तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से कार्य की प्रगति के बारे में चर्चा की। उन्होंने अब तक बूथों में बीएलओ के जरिए प्राप्त किए गए परिवर्धन फार्म-6, अपमार्जन फार्म-7 और संशोधन फार्म-8 भरे जाने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों के एसआईआर कार्य छह फरवरी तक किया जाना है। इसलिए बीएलओ विशेष प्रयास करके सभी मतदाताओं के फार्म भरवा लें। बूथ क्षेत्र में आने वाले किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में आने से शेष न रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम शिवध्यान पांडेय व सहायक निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी तहसीलदार महोबा दिवाकर मिश्रा को निर्देश दिए कि नो-मैपिंग मतदाताओं को जारी नोटिसों को तामील कराते हुए उनमें नियत तिथि में उपस्थित रहकर सुनवाई की जाए। मंडलायुक्त ने महिला मतदाता को मतदाता सूची में शामिल कराकर लिंग अनुपात में सुधार करने, युवा मतदाताओं के फार्म भरवाकर मतदाता बनाने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आने वाली बुक-ए काल पेडेंसी बिल्कुल नहीं रहनी चाहिए। जैसे ही इस तरह का नोटिफिकेशन मिले, तत्काल ही मतदाताओं से संपर्क किया जाए।


राजनीतिक दल भी करेंगे एसआईआर में सहयोग

महोबा। जिले में चल रहे एसआईआर कार्य में राजनीतिक दल भी सहयोग करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीएम गजल भारद्वाज ने बताया कि जिले की दोनों विधानसभाओं के लिए दो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तैनात किए गए हैं। पोलिंग बूथों के विभाजन के बाद महोबा विधानसभा क्षेत्र में 37 व चरखारी विधानसभा क्षेत्र में 41 पोलिंग बूथ बढे़ हैं। वर्तमान में महोबा विधानसभा में 17 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 369 बीएलओ और 37 सुपरवाईजर तैनात किए गए हैं जबकि चरखारी विधानसभा में 15 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 443 बीएलओ व 44 सुपरवाईजर तैनात किए गए हैं। इस दौरान मंडलायुक्त ने जिले में नो-मैपिंग, अनुपस्थित, सिफ्टेड, डुप्लीकेट और मृतक मतदाताओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के नाम की स्पेलिंग, मकान नंबर में कोई त्रुटि है या मकान नंबर नहीं भरा है तो फार्म निरस्त नहीं करना है, बल्कि संबंधित व्यक्ति से संपर्क करके त्रुटियों का निराकरण करना है। बीएलओ मतदाताओं से अनावश्यक दस्तावेज मांग कर मतदाताओं को परेशान न करें। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ने पलायन कर गए लोगों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए स्वयं ही उपस्थित होने संबंधी प्रश्न पूछा।
इस पर डीएम ने कहा कि यदि मतदाता स्वयं सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हो सकता है तो मतदाता अपने परिवार के सदस्य के माध्यम से भी दस्तावेज प्रस्तुत कर सकता है। नो-मैपिंग के अन्तर्गत आने वाले मतदाता अपने नोटिस की सुनवाई के लिए 27 फरवरी तक उपस्थित हो सकते हैं। मंडलायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे पोलिंग बूथों पर अपने बीएलए नियुक्त कर दें। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष धुरिया, सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, आम आदमी पार्टी के प्रेमनारायण राजपूत, भाजपा के जिला मंत्री वियोगी शाश्वत, बसपा के विधानसभा प्रभारी जगदीश वर्मा आदि मौजूद रहे। इसके साथ ही एडीएम राजस्व कुंवर पंकज, एडीएम नमामि गंगे मोइनुल इस्लाम के साथ सभी एसडीएम, निर्वाचन के जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed