{"_id":"691cc6dc3768e9c6500ef04c","slug":"jaitpur-block-winner-in-girls-kabaddi-and-charkhari-winner-in-boys-category-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-119877-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: बालिका वर्ग कबड्डी में जैतपुर ब्लॉक व बालक में चरखारी विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: बालिका वर्ग कबड्डी में जैतपुर ब्लॉक व बालक में चरखारी विजेता
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
कुलपहाड़ (महोबा)। कस्बा कुलपहाड़ के क्रिश्चियन के स्कूल खेल मैदान में मंगलवार से दो दिवसीय जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज हो गया। बालिका वर्ग कबड्डी में जैतपुर ब्लॉक की टीम ने कबरई ब्लॉक को हराया जबकि बालक वर्ग में चरखारी ब्लॉक की टीम विजेता और जैतपुर ब्लॉक की टीम उपविजेता रही।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर व जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने किया। कार्यक्रम की मेजबानी बीएसए राहुल मिश्रा ने की। पहले दिन 100 मीटर दौड़ में जैतपुर ब्लॉक के युवराज को पहला जबकि कबरई ब्लॉक के रवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कबरई ब्लाॅक की रागिनी विजेता बनीं। वहीं, जैतपुर ब्लॉक की आलिया को दूसरा स्थान मिला।
इस मौके पर बीईओ अवनीश यादव, रमेश यादव, शीतल प्रसाद, गयाप्रसाद, देवेंद्र यादव, महेंद्र अनुरागी आदि मौजूद रहे।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर व जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने किया। कार्यक्रम की मेजबानी बीएसए राहुल मिश्रा ने की। पहले दिन 100 मीटर दौड़ में जैतपुर ब्लॉक के युवराज को पहला जबकि कबरई ब्लॉक के रवि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कबरई ब्लाॅक की रागिनी विजेता बनीं। वहीं, जैतपुर ब्लॉक की आलिया को दूसरा स्थान मिला।
इस मौके पर बीईओ अवनीश यादव, रमेश यादव, शीतल प्रसाद, गयाप्रसाद, देवेंद्र यादव, महेंद्र अनुरागी आदि मौजूद रहे।