{"_id":"691cc469ee22d275ad0cc9f9","slug":"yashraj-lucky-balveers-talent-shines-in-model-competition-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-119875-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: मॉडल प्रतियोगिता में यशराज लकी, बलवीर की प्रतिभा चमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: मॉडल प्रतियोगिता में यशराज लकी, बलवीर की प्रतिभा चमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। शहर के राठ चुंगी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में जिला विज्ञान क्लब की ओर से विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 15 प्रतिभागियों को मंडलस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चिहिन्त किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी व डीआईओएस प्रेमचंद यादव ने किया। प्रतियोगिता में 146 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इसमें केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र यशराज चौरसिया अव्वल रहे जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र लकी दूसरे व नेहरू इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र बलवीर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सांत्वना पुरस्कार के लिए शिवम कुशवाहा और अरमान सिंह का चयन हुआ।
निर्णायक मंडल में शामिल आईटीआई खरेला के संजीव द्विवेदी, आईटीआई चरखारी के विवेक जड़िया, पॉलिटेक्निक चरखारी के नितिन कुमार और वीरसिंह बुंदेला ने बारीकी से मॉडलों को देखा। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय विजेता को तीन हजार, तृतीय विजेता को दो हजार रुपये जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विजेता को एक-एक हजार रुपये भेजे जाएंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, हाईस्कूल लमौरा के प्रधानाचार्य जगदेव वर्मा, राजकिशोर, ऋतु गुप्ता, लीलाबाई, रामकृपाल मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश अनुरागी व डीआईओएस प्रेमचंद यादव ने किया। प्रतियोगिता में 146 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के छात्र यशराज चौरसिया अव्वल रहे जबकि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र लकी दूसरे व नेहरू इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र बलवीर तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह सांत्वना पुरस्कार के लिए शिवम कुशवाहा और अरमान सिंह का चयन हुआ।
निर्णायक मंडल में शामिल आईटीआई खरेला के संजीव द्विवेदी, आईटीआई चरखारी के विवेक जड़िया, पॉलिटेक्निक चरखारी के नितिन कुमार और वीरसिंह बुंदेला ने बारीकी से मॉडलों को देखा। कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता दिलीप कुमार ने बताया कि प्रथम विजेता को पांच हजार, द्वितीय विजेता को तीन हजार, तृतीय विजेता को दो हजार रुपये जबकि सांत्वना पुरस्कार प्राप्त विजेता को एक-एक हजार रुपये भेजे जाएंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार, हाईस्कूल लमौरा के प्रधानाचार्य जगदेव वर्मा, राजकिशोर, ऋतु गुप्ता, लीलाबाई, रामकृपाल मौजूद रहे।