{"_id":"691e0f30fd3dff52f905caa4","slug":"mahoba-got-first-position-in-the-division-in-traditional-folk-songs-and-folk-dances-mahoba-news-c-225-1-mah1001-119911-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: पारंपरिक लोकगीत व लोकनृत्य में महोबा को मंडल में प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: पारंपरिक लोकगीत व लोकनृत्य में महोबा को मंडल में प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 20 Nov 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
फोटो 19 एमएएचपी 13 परिचय-युवा उत्सव में पारंपरिक लोकगीत की प्रस्तुति देते महोबा के प्रतिभागी। स
विज्ञापन
महोबा। युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से मंडल स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन जनपद बांदा के बजरंग इंटर काॅलेज में हुआ। पारंपरिक लोकगीत और लोकनृत्य में जिला महोबा के प्रतिभागियों को पहला स्थान मिला।
प्रतियोगिता में बांदा, महोबा, हमीरपुर व चित्रकूट जनपद के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व साइंस मेला प्रतियोगिता आयोजित हुई। वीणा पाणि संगीत विद्यालय महोबा के संगीताचार्य अबोध सोनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में पारंपरिक लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में राहुल अनुरागी, अनुराग, उदय प्रकाश, वैभवनारायण, निखिल, सोनिका, चांदनी, पारुल, तान्या, सृष्टि द्विवेदी ने सफलता हासिल की जबकि लोकनृत्य में तान्या गुप्ता, चांदनी, हनी भार्गव, सृष्टि द्विवेदी, गरिमा राजपूत, पारुल गुप्ता, पुष्पांजलि पाठक, अनुराग, उदय प्रकाश ने महोबा का नाम रोशन किया।
महोबा के प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए हुआ। वहीं आईटीआई के छात्रों ने साइंस मेला में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान रामश्री कॉलेज महोबा के संगीताचार्य सुमेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवशंकर राजपूत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्रतियोगिता में बांदा, महोबा, हमीरपुर व चित्रकूट जनपद के प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम व साइंस मेला प्रतियोगिता आयोजित हुई। वीणा पाणि संगीत विद्यालय महोबा के संगीताचार्य अबोध सोनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए मंडल स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में पारंपरिक लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लोकगीत में राहुल अनुरागी, अनुराग, उदय प्रकाश, वैभवनारायण, निखिल, सोनिका, चांदनी, पारुल, तान्या, सृष्टि द्विवेदी ने सफलता हासिल की जबकि लोकनृत्य में तान्या गुप्ता, चांदनी, हनी भार्गव, सृष्टि द्विवेदी, गरिमा राजपूत, पारुल गुप्ता, पुष्पांजलि पाठक, अनुराग, उदय प्रकाश ने महोबा का नाम रोशन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा के प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए हुआ। वहीं आईटीआई के छात्रों ने साइंस मेला में उत्क्रष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान रामश्री कॉलेज महोबा के संगीताचार्य सुमेंद्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शिवशंकर राजपूत आदि मौजूद रहे।