{"_id":"68c3136f2c3e44af570a8d45","slug":"nutrition-gardens-will-be-built-at-173-anganwadi-centers-mahoba-news-c-223-1-sknp1030-130032-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगी पोषण वाटिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनेंगी पोषण वाटिका
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 11 Sep 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- प्रत्येक पोषण वाटिका में खर्च होंगे 10 हजार रुपये
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित होगी बाला पेंटिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। जिले के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका तैयार की जाएंगी। इसकी तैयारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शुरू कर दी है। प्रत्येक पोषण वाटिका पर विभाग 10 हजार रुपये खर्च करेगा।
जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 1417 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1162 सहायिकाएं तैनात हैं। इसमें से 358 आंगनबाड़ी केंद्र खुद के भवन में संचालित हो रहे हैं, जबकि 194 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं। वहीं, शेष केंद्र प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों और सामुदायिक भवनों में चल रहे हैं। खुद के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर में पोषण वाटिका बनाई जाएंगी।
सरकार कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर गंभीर है। इसी के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इन वाटिकाओं में मौसमी फल व सब्जियों का उत्पादन किया जाएगा। इससे नौनिहालों, गर्भवती, धात्री महिलाओं, युवतियों को कुपोषण मुक्त किया जाएगा। यह पोषण वाटिका लोगों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी। साथ ही इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित बाला पेंटिंग भी कराई जाएंगी। पोषण वाटिका से पैदा होने वाली सब्जियां रसोई में तैयार कर बच्चों को खिलाई जाएंगी, ताकि बच्चों को भरपूर पोषण मिल सके। इसके लिए विभाग ने सभी सीडीपीओ व अन्य विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।
डीपीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित करने की कार्य योजना तैयार की गई है। पहले 173 केंद्रों पर इस योजना को अमल में लाया जाएगा।

Trending Videos
- रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित होगी बाला पेंटिंग
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। जिले के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका तैयार की जाएंगी। इसकी तैयारी बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने शुरू कर दी है। प्रत्येक पोषण वाटिका पर विभाग 10 हजार रुपये खर्च करेगा।
जिले में 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों में करीब 1417 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 1162 सहायिकाएं तैनात हैं। इसमें से 358 आंगनबाड़ी केंद्र खुद के भवन में संचालित हो रहे हैं, जबकि 194 आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित हैं। वहीं, शेष केंद्र प्राथमिक विद्यालयों, पंचायत भवनों और सामुदायिक भवनों में चल रहे हैं। खुद के 173 आंगनबाड़ी केंद्रों के परिसर में पोषण वाटिका बनाई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर गंभीर है। इसी के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका बनाए जाने के निर्देश दिए हैं। इन वाटिकाओं में मौसमी फल व सब्जियों का उत्पादन किया जाएगा। इससे नौनिहालों, गर्भवती, धात्री महिलाओं, युवतियों को कुपोषण मुक्त किया जाएगा। यह पोषण वाटिका लोगों के सहयोग से स्थापित की जाएंगी। साथ ही इनमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित बाला पेंटिंग भी कराई जाएंगी। पोषण वाटिका से पैदा होने वाली सब्जियां रसोई में तैयार कर बच्चों को खिलाई जाएंगी, ताकि बच्चों को भरपूर पोषण मिल सके। इसके लिए विभाग ने सभी सीडीपीओ व अन्य विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं।
डीपीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि केंद्रों पर पोषण वाटिका स्थापित करने की कार्य योजना तैयार की गई है। पहले 173 केंद्रों पर इस योजना को अमल में लाया जाएगा।