{"_id":"68c5bbafa9b0dc53c2030254","slug":"hindi-is-said-to-be-a-language-that-binds-people-together-mahoba-news-c-225-1-mah1001-117970-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: हिंदी को लोगों को एक सूत में बांधने वाली भाषा बताया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: हिंदी को लोगों को एक सूत में बांधने वाली भाषा बताया
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

फोटो 13 एमएएचपी 07 परिचय-कार्यक्रम में बोलते प्राचार्य डॉ. एलसी अनुरागी। स्रोत: कॉलेज
विज्ञापन
महोबा। शहर के साईं कॉलेज ऑफ एजूकेशन में शनिवार को हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने हिंदी को मातृभाषा बताया। प्राचार्य डाॅ. एलसी अनुरागी ने कहा कि हिंदी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारतीयों को एक सूत्र में बांधती है।
कार्यक्रम का शुुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन संजय साहू, प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू, राकेश त्रिपाठी व आदर्श कुमार सोनकिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता, गीत, दौहे व चौपाई की प्रस्तुतियां देकर हिंदी भाषा के प्रति अपने भाव को अभिव्यक्त किया।
कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है। इस मौके पर प्राध्यापक प्रवीण वाजपेयी, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, डॉ. रविंद्र कुमार, शशिकांत अग्रवाल, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, मारुतिनंदन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
कार्यक्रम का शुुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन संजय साहू, प्राचार्य, प्रशासनिक अधिकारी बीके साहू, राकेश त्रिपाठी व आदर्श कुमार सोनकिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भाषण, कविता, गीत, दौहे व चौपाई की प्रस्तुतियां देकर हिंदी भाषा के प्रति अपने भाव को अभिव्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि हिंदी हमारी मातृ भाषा है। इस मौके पर प्राध्यापक प्रवीण वाजपेयी, प्रदीप सिंह, आदर्श सोनकिया, डॉ. रविंद्र कुमार, शशिकांत अग्रवाल, आशीष चौरसिया, लोकेश चौरसिया, मारुतिनंदन तिवारी आदि मौजूद रहे।