सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mahoba News ›   There are plenty of claims of fertilizers in the district, yet farmers are returning from the committees

Mahoba News: जिले में खाद के दावे भरपूर, फिर भी समितियों से लौट रहे किसान

संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा Updated Sat, 13 Sep 2025 11:52 PM IST
विज्ञापन
There are plenty of claims of fertilizers in the district, yet farmers are returning from the committees
फोटो 13 एमएएचपी 15 परिचय-सहकारी समिति अजनर में खाद के लिए जुटी किसानों की भीड़। संवाद
विज्ञापन
महोबा/अजनर। जिले में खाद को लेकर मारामारी मची है। अधिकारी जिले में भरपूर खाद होने का दावा कर रहे हैं लेकिन कई समितियाेंं में खाद नहीं है। ऐसे में पहुंचने वाले किसान घंटों इंतजार के बाद खाली हाथ लौट रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय से खाद न मिलने से उनकी रबी फसल की बोआई लेट लतीफी का शिकार होगी।
loader
Trending Videos

पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र व सहकारी समिति जैतपुर में शुक्रवार को ही खाद का स्टॉक समाप्त हो गया था। यहां से 500 किसान मायूस होकर लौट गए थे। शनिवार को समितियों में खाद नहीं पहुंची। इससे किसान दिनभर भटकते रहे। कुछ यही हाल साधन सहकारी समिति अजनर का रहा। यहां आई 500 बोरी खाद शुक्रवार को चंद मिनट में समाप्त हो गई। यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानोंं में से 123 किसानोंं को ही खाद मिली। शनिवार को खाद की आस में पहुंचे किसान पूरे दिन इंतजार के बाद लौट गए। सचिव भूपकिशोर ने बताया कि 500 बोरी खाद आई थी। प्रति बोरी एक एकड़ के हिसाब से 123 किसानों को खाद दे दी गई। डिमांड भेजी गई है, खाद आते ही किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सहायक निबंधक सहकारिता विनय कुमार तिवारी ने बताया कि जिले में 4,700 एमटी यूरिया व तीन हजार एमटी डीएपी उपलब्ध है। जिन समितियों में खाद नहीं है। वहां भेजी जा रही है। किसानों को नियमानुसार खाद का वितरण कराया जा रहा है।
-----------
दो दिन से समिति में बैठे हैं, खाद नहीं मिली
स्यावन निवासी किसान हरदास ने बताया कि वह खाद के लिए दो दिन से समिति के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को लंबी कतारोंं में लगने के बाद उनका नंबर नहीं आया। शनिवार को वह पूरे दिन समिति में बैठे रहे लेकिन खाद नहीं मिली। इससे उनके समय और रुपयों की बर्बादी हुई।
----------
आज उनका नंबर नहीं आया
अजनर निवासी किसान सतीश तिवारी बताते हैं कि रबी फसल की बोआई की तैयारी में जुटे हैं। समिति में खाद कम होने और किसानों की संख्या अधिक होने के चलते 20 फीसदी किसानोंं को ही खाद मिली। उनका नंबर ही नहीं आया। कर्मचारी अब दोबारा खाद आने पर वितरण की बात कह रहे हैं।

खाद की समस्या पर डिप्टी सीएम से मिले विधायक
चरखारी। भाजपा से चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने लखनऊ पहुंच उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र के किसानों की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता खाद वितरण व आपूर्ति की समस्या को प्रमुखता से बताया। कहा कि किसान खाद के लिए परेशान हैं। किसानों की समस्या का समाधान कराना उनकी प्राथमिकता है। इस पर डिप्टी सीएम ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए माननीय त्वरित समाधान के निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया।

फोटो 13 एमएएचपी 15 परिचय-सहकारी समिति अजनर में खाद के लिए जुटी किसानों की भीड़। संवाद

फोटो 13 एमएएचपी 15 परिचय-सहकारी समिति अजनर में खाद के लिए जुटी किसानों की भीड़। संवाद

फोटो 13 एमएएचपी 15 परिचय-सहकारी समिति अजनर में खाद के लिए जुटी किसानों की भीड़। संवाद

फोटो 13 एमएएचपी 15 परिचय-सहकारी समिति अजनर में खाद के लिए जुटी किसानों की भीड़। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed