{"_id":"68c5bb42662b22ee0000aa64","slug":"20-thousand-farmers-of-the-district-will-join-the-cooperative-societies-mahoba-news-c-225-1-mah1001-117971-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: सहकारी समितियों से जुड़ेंगे जिले के 20 हजार किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: सहकारी समितियों से जुड़ेंगे जिले के 20 हजार किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। सहकारिता विभाग की ओर से किसानों को समितियों से जोड़े जाने के लिए एक माह तक सघन अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान समितियों में 20 हजार नए सदस्य बनाए जाएंगे। इस किसानों को समितियों से आसानी से खाद व ऋण मिलेगा। किसानों का समितियों में ही खाता खुलेगा और यहीं पर उनका फसल बीमा हो जाएगा। ऐसे में उन्हें फसल बीमा में फर्जीवाड़ा से भी निजात मिलेगी।
शासन की ओर से 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक किसानों को सहकारी समितियों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद महोबा में पहले से ही साधन सहकारी समितियों से करीब एक लाख किसान जुड़े हुए हैं। सहकारिता विभाग की ओर से रविवार को शहर के कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को जागरूक किया जाएगा। समितियों से जुड़ने वाले किसान कृषि कार्य के लिए खाद आसानी से ले सकेंगे। समिति में खाता खोलकर उनका फसल बीमा कराया जाएगा। यदि फसल को नुकसान होता है तो मुआवजा राशि भी उसी खाते में आएगी। लोग उनके नाम पर फर्जी तरीके से फसल बीमा नहीं करा सकेंगे।
सहायक निबंधक सहकारिता विनय कुमार तिवारी का कहना है कि किसानों व जमाकर्ताओं का विश्वास ही सहकारिता की असली पूंजी है। समितियों से जुड़ने वाले किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Trending Videos
शासन की ओर से 12 सितंबर से 12 अक्तूबर तक किसानों को सहकारी समितियों से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद महोबा में पहले से ही साधन सहकारी समितियों से करीब एक लाख किसान जुड़े हुए हैं। सहकारिता विभाग की ओर से रविवार को शहर के कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें किसानों को जागरूक किया जाएगा। समितियों से जुड़ने वाले किसान कृषि कार्य के लिए खाद आसानी से ले सकेंगे। समिति में खाता खोलकर उनका फसल बीमा कराया जाएगा। यदि फसल को नुकसान होता है तो मुआवजा राशि भी उसी खाते में आएगी। लोग उनके नाम पर फर्जी तरीके से फसल बीमा नहीं करा सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक निबंधक सहकारिता विनय कुमार तिवारी का कहना है कि किसानों व जमाकर्ताओं का विश्वास ही सहकारिता की असली पूंजी है। समितियों से जुड़ने वाले किसानों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।