{"_id":"68c5b86752c75b0d4503a356","slug":"farmer-dies-three-injured-in-bee-attack-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-117966-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत, तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: मधुमक्खियों के हमले से किसान की मौत, तीन घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:01 AM IST
विज्ञापन

फोटो 13 एमएएचपी 06 परिचय-मृतक किसान सुभाष राजपूत। स्रोत: परिजन
विज्ञापन
श्रीनगर (महोबा)। थाना श्रीनगर के पवा गांव में शनिवार की दोपहर हार्वेस्टर से फसल की मड़ाई कराते समय पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के झुंड ने किसानों पर हमला कर दिया। हमले से खेत में मौजूद किसान इधर-उधर भागने लगे। भागते समय एक किसान खेत में ही गिर गया। मधुमक्खियों ने किसान को एक हजार से अधिक डंक मारे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मधुमक्खियों के हमले में तीन अन्य किसान घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
पवा निवासी सुभाष राजपूत (35) खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोपहर में करीब 12 बजे वह अपने खेत में हार्वेस्टर से उड़द-मूंग की फसल की मड़ाई करा रहे थे। हार्वेस्टर से निकले धुएं से समीप के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कुछ लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। भागते समय सुभाष गिर गए।
मधुमक्खियां के हमले से सुभाष, राजकुमार (37), बृजेंद्र (32) व संतोष (30) घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण सभी को जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। गांव के हरिओम राजपूत ने बताया कि सुभाष को मधुमक्खियों ने एक हजार से ज्यादा डंक मारे। इससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान मेंं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-- -- -- -- -- -- -
इकलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग
श्रीनगर। सुभाष राजपूत अपने पिता घनाराम राजपूत के इकलौते बेटे थे। घनाराम की तीन साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तब से सुभाष ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उसने इस बार खेत में उड़द-मूंग की फसल बोई थी। कुछ फसल अतिवृष्टि में बर्बाद हो गई। शेष फसल की वह मड़ाई करा रहा था। मधुमक्खियों के हमले में उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया। घटना से मां रामसखी, पत्नी ऊषा, बेटी अनन्या व बेटे पीयूष का रो-रोकर बुरा हाल है। संवाद
-- -- -- -- -- -- -
मधुमक्खियोंं के हमले से मौत की दूसरी घटना
महोबा। जिले में आठ माह में मधुमक्खियों के हमले से मौत की दूसरी घटना है। शहर के मोहल्ला छजमनपुरा निवासी सुनीत वियोगी मौन साधना केंद्र के संचालक थे। आठ माह पहले वह मौन साधना केंद्र में हवन-यज्ञ करा रहे थे। धुआं उठने से मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया था। उनकी भी मौके पर मौत हो गई थी। अब शनिवार को खेत में फसल की मड़ाई कराते समय मधुमक्खियों के हमले से किसान सुभाष की जान चली गई। संवाद

Trending Videos
पवा निवासी सुभाष राजपूत (35) खेती-किसानी करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। दोपहर में करीब 12 बजे वह अपने खेत में हार्वेस्टर से उड़द-मूंग की फसल की मड़ाई करा रहे थे। हार्वेस्टर से निकले धुएं से समीप के पेड़ पर लगे छत्ते से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। कुछ लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। भागते समय सुभाष गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मधुमक्खियां के हमले से सुभाष, राजकुमार (37), बृजेंद्र (32) व संतोष (30) घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीण सभी को जिला अस्पताल लाए। यहां डॉक्टर ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। गांव के हरिओम राजपूत ने बताया कि सुभाष को मधुमक्खियों ने एक हजार से ज्यादा डंक मारे। इससे उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयचंद्र सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान मेंं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इकलौते बेटे की मौत से बुझ गया घर का चिराग
श्रीनगर। सुभाष राजपूत अपने पिता घनाराम राजपूत के इकलौते बेटे थे। घनाराम की तीन साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तब से सुभाष ही परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उसने इस बार खेत में उड़द-मूंग की फसल बोई थी। कुछ फसल अतिवृष्टि में बर्बाद हो गई। शेष फसल की वह मड़ाई करा रहा था। मधुमक्खियों के हमले में उसकी मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से घर का चिराग बुझ गया। घटना से मां रामसखी, पत्नी ऊषा, बेटी अनन्या व बेटे पीयूष का रो-रोकर बुरा हाल है। संवाद
मधुमक्खियोंं के हमले से मौत की दूसरी घटना
महोबा। जिले में आठ माह में मधुमक्खियों के हमले से मौत की दूसरी घटना है। शहर के मोहल्ला छजमनपुरा निवासी सुनीत वियोगी मौन साधना केंद्र के संचालक थे। आठ माह पहले वह मौन साधना केंद्र में हवन-यज्ञ करा रहे थे। धुआं उठने से मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया था। उनकी भी मौके पर मौत हो गई थी। अब शनिवार को खेत में फसल की मड़ाई कराते समय मधुमक्खियों के हमले से किसान सुभाष की जान चली गई। संवाद
फोटो 13 एमएएचपी 06 परिचय-मृतक किसान सुभाष राजपूत। स्रोत: परिजन