{"_id":"6362bf037637a02bd7118dce","slug":"other-mahoba-news-knp7262331143","type":"story","status":"publish","title_hn":"महोबा : कृषि अधिकारी व पीसीएफ प्रबंधक भिड़े, हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महोबा : कृषि अधिकारी व पीसीएफ प्रबंधक भिड़े, हंगामा
विज्ञापन
घटनास्थल पर जानकारी लेते एसडीएम व कोतवाल।
- फोटो : MAHOBA
विज्ञापन
महोबा। खाद के संकट के चलते अधिकारी जबरदस्त दबाव में हैं। बुधवार को महोबा स्टेशन पर मालगाड़ी से अनलोडिंग का जायजा लेने पहुंचे जिला कृषि अधिकारी ने एक श्रमिक को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर पीसीएफ प्रबंधक से उनकी जमकर नोकझोंक हुई और आस्तीनें चढ़ गईं। एडीएम ने दोनों अधिकारियों से जवाब तलब कर जांच बैठा दी है।
खाद की रैक लेकर बुधवार को मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची। श्रमिक पीसीएफ गोदाम पहुंचाने के लिए मालगाड़ी से खाद उतार रहे थे। इसी बीच जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह जायजा लेने पहुंच गए।
उन्होंने श्रमिकों को लोहे का हुक लगाकर बोरी उठाने से मना किया। उनका कहना था कि हुक से बोरी फट जाती है। श्रमिकों ने बिना हुक बोरी न उठने की बात कही।
श्रमिकों का आरोप है कि इस पर कृषि अधिकारी भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए एक श्रमिक को थप्पड़ जड़ दिए। इसके विरोध में श्रमिकों ने काम बंद कर हंगामा कर दिया।
मौके पर पहुंचे पीसीएफ प्रबंधक शरद यादव की जिला कृषि अधिकारी से जमकर नोकझोंक हुई और आस्तीनें भी चढ़ गईं। जानकारी मिलने पर एडीएम रामसुरेश वर्मा और एसडीएम जितेंद्र सिंह कोतवाली पुलिस के साथ स्टेशन पहुंच गए। एडीएम ने दोनों अधिकारियों को समझाकर शांत कराया।
कृषि अधिकारी ने आरोप लगाया कि पीसीएफ प्रबंधक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पीसीएफ प्रबंधक ने गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाया। एडीएम बताया कि दोनों अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
खाद की रैक लेकर बुधवार को मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची। श्रमिक पीसीएफ गोदाम पहुंचाने के लिए मालगाड़ी से खाद उतार रहे थे। इसी बीच जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह जायजा लेने पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने श्रमिकों को लोहे का हुक लगाकर बोरी उठाने से मना किया। उनका कहना था कि हुक से बोरी फट जाती है। श्रमिकों ने बिना हुक बोरी न उठने की बात कही।
श्रमिकों का आरोप है कि इस पर कृषि अधिकारी भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए एक श्रमिक को थप्पड़ जड़ दिए। इसके विरोध में श्रमिकों ने काम बंद कर हंगामा कर दिया।
मौके पर पहुंचे पीसीएफ प्रबंधक शरद यादव की जिला कृषि अधिकारी से जमकर नोकझोंक हुई और आस्तीनें भी चढ़ गईं। जानकारी मिलने पर एडीएम रामसुरेश वर्मा और एसडीएम जितेंद्र सिंह कोतवाली पुलिस के साथ स्टेशन पहुंच गए। एडीएम ने दोनों अधिकारियों को समझाकर शांत कराया।
कृषि अधिकारी ने आरोप लगाया कि पीसीएफ प्रबंधक ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। पीसीएफ प्रबंधक ने गाली-गलौज और अभद्रता का आरोप लगाया। एडीएम बताया कि दोनों अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।